समय से पहले रिलीज हुआ भारत की मोस्ट अवेटेड सीरीज का धमाकेदार प्रीमियर

मनोरंजन

11 अगस्त को रिलीज होने वाला सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ का प्रीमियर अब निर्धारित समय से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है। ये सीरीज प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम हो रही है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसको लेकर लगातार अपने रिव्यू दे रहे हैं।

लोगों ने काफी पसंद किया था सीरिज का पहला सीजन

‘मेड इन हेवन 1’ को लोगों ने काफी पसंद किया था, और ये सीरीज काफी हिट साबित हुई थी। ‘सीरीज 1’ में तारा और करण को दिखाया गया है जो मेड इन हेवन नाम की एक वेडिंग प्लानिंग ऐजेंसी चलाते हैं, और इस सीरीज में उनका उल्झा हुआ जीवन दिखाया गया है। जोया अख्तर ने एक पोस्ट शेयर करके अनाउंसमेंट की है कि अब चार साल बाद सीरीज का दूसरा सीजन भी आ गया है।

Whatsapp Channel Join

‘सीजन 2’ में दिखाए गए मैरिड लाइफ से जुड़े कई मुद्दे
‘सीजन 1’ में आपने देखा था कि कैसे दो वेडिंग प्लेनर शादी के रिश्तों को लेकर बात करते हैं और लोगों से सिखते हैं कि कैसै रिश्तों की कदर की जाती हैं वहीं दूसरे सीजन में मैरिड लाइफ से जुड़े कई मुद्दे आपको देखने को मिलेगें कि कैसै शादी के नाम पर बंद कमरे में डोमेस्टिक वायलेंस किया जाता है यानी इस सीजन की खास बात ये है कि इसमें घर में हो रहे डोमेस्टिक वायलेंस को दिखाया गया है।

‘मेड इन हेवन 2’ की स्टार कास्ट
शोभिता धुलिपाला , अर्जुन माथुर , जिम सर्भ, मोना सिंह, कल्कि कोचलिन, त्रिनेत्रा , मृणाल ठाकुर, शिबानी दांडेकर, दिया मिर्जा और शशांक अरोड़ा नजर आएंगे, इसी के साथ सीरीज में कई ओर बड़े चेहरे भी दिखाई देने वाले हैं समीर सोनी, राधिका आप्टे, नीलम कोठारी जैसे स्टार सीरीज में स्पेशल रोल प्ले करेंगे।