the-nun-2-part-hua-relise-janiye-movie-k-reviews

कंजूरिंग से कहीं ज्यादा खतरनाक है इस नन की लड़ाई, हॉलीवुड की डरावनी फिल्म ‘द नन’ का पार्ट 2 हुआ रिलीज, जानिए फिल्म के रिव्यू

मनोरंजन

हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द नन 2’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की जवान से हुआ है। इसके बाद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वॉरनर ब्रॉस की इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस हॉरर फिल्म ने दर्शकों बुरी तरह से डराया था। हॉरर फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म का नाम टॉप पर आता है। अब ‘द नन’ का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है, जिसे वर्ल्डवाइड काफी पसंद किया जा रहा है।

इस फिल्म के दूसरे पार्ट का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। भारत में भी इस फिल्म का क्रेज अलग ही है। ‘द नन 2’ रिलीज हो गई है और अब इसके रिव्यु भी सामने आ गए हैं। अमेरिकी हॉरर फिल्म ‘द नन 2’ में भयानक डर और दिलचस्प शक्तियों व रहस्यों का जिक्र किया गया है। पहले पार्ट से भी ज्यादा दूसरा पार्ट डरावना है।

6 गुना ज्यादा कमाई कर बनाए रिकॉर्ड

हॉलीवुड हॉरर फिल्म ”द नन” दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘द नन’ कंज्यूरिंग फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है। हॉरर जॉनर लवर्स को, फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने वीकेंड में ही अपनी कुल लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 158.4 करोड़ के बजट में बनी ‘द नन’ ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 943.2 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ओपनिंग वीकेंड में 385.2 करोड़ कलेक्शन था। जाहिर सी बात है ये फिल्म भारतीय बाजार में भी धूम मचा रही है। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस का जो ट्रेंड रहा उसके आधार पर साफ नजर आ रहा है कि दर्शकों ने तीन नई हिंदी फिल्मों की रिलीज के बावजूद ‘द नन’ को ज्यादा पसंद किया है।

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी फ्रांस के एक गांव से शुरू होती है, जहां साल 1956 में एक पूजारी की हत्या हो जाती है। इस घटना के बाद नेगेटिव चीजें होती हैं, जो उस गांव को घेर लेती है। वहां के लोग इससे सदमें में पहुंच जाते हैं। सिस्टर आइरीन फिर से डीमन नन के रूप में वापस आती हैं। ये वही डरावनी आत्मा है, जो फिल्म के पहले पार्ट में दर्शकों के दिमाग पर गहरा प्रभाव छोड़ चुकी है।

हॉलीवुड मूवी में हमने कई बार शैतान और पादरी के बीच की लड़ाई को देखा है। यह पहली बार है कि जब एक सिस्टर नन साथी की मौत का राज जानने के लिए ऐबी से लड़ती है। सिस्टर के किरदार को निभा रहीं टेसा फार्मिगा ने बेहतरीन एक्टिंग की है। फिल्म में कई खौंफनाक दर्श्य हैं जो आपको अंदर तक डरा देंगे।

यह फिल्म उन लोगों के लिए पैसा वसूल है जो असली हॉरर से रूबरू होना चाहते हैं। इस फिल्म को देखते हुए दर्शक रहस्यमी और काल्पनिक दुनियां में चले जाएंगे, जिसके साथ उन्हें सस्पेंस और थ्रिलर का फील आएगा। फिल्म काफी डरावनी है।


भारतीय बाजार में द नन ने कमाए इतने करोड़

भारतीय बाजार में ‘द नन’ ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 28.50 करोड़ की नेट कमाई की है। हालांकि रविवार को मूवी का कलेक्शन उतना नहीं रहा, जितने की उम्मीद लगाई जा रही थी। गुरुवार को रखे गए प्रिव्यू शोज से फिल्म ने 30 लाख कमाए थे। ‘द नन’ ने शुक्रवार को- 8 करोड़, शनिवार- 10.20 करोड़, रविवार-10 करोड़ की कमाई की।

इसे भारत में 1603 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को फिल्म की कमाई 3 करोड़ रुपये रही। इस तरह देखें तो ‘द नन’ ने चार दिन के अंदर भारत में 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

फिल्म की कास्ट

‘द नन 2’ में Bonnie Aarons नन का किरदार निभा रही हैं। उनके अलावा फिल्म में Taissa Farmiga, Anna Popplewell हैं। एक्ट्रेस के अलग फीचर्स के कारण उनकी शुरुआत हॉरर फिल्मों से हुई। इससे पहले वह Conjuring और । ‘द नन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को डरा चुकी हैं। 62 साल की Bonnie ने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लिया और आज वह दुनिया में पहचानी जाती है।

एक फिक्शन स्टोरी है

‘द नन’ किसी सच्ची कहानी पर आधारित नहीं है। ये एक फिक्शन स्टोरी है, जिसे रोमन कैथोलिक पादरी और नौसिखिया नन पर बनाया गया है। ये दोनों साल 1952 के रोमानिया में एक अपवित्र रहस्य को उजागर करते हैं। इसके बाद एंट्री होती है Nun की, जिसके बाद डरावने हादसे होते हैं।