सुर्खियों में रहने वाले एल्विश यादव की बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री के बाद क्या रहेगा परिणाम, जनता में उत्सुकता

मनोरंजन

देश की जनता के दिलों पर छाने वाले एल्विश यादव जब से बिग बॉस में गए है, तब से उन लोगों ने भी बिग बॉस देखना शुरू कर दिया है, जो कि बिग बॉस को देखना पसन्द नही करते थे। जनता में इस बात की उत्सुकता बनी हुई है कि एल्विश यादव ने बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री तो कर ली थी, परंतु अब उसका परिणाम क्या रहने वाला है।

बता दें कि एल्विश यादव एक प्रसिद्व यू-टयूबर है, जो कि शोर्ट फिल्में बनाते है, जो कि जनता को बेहद ही पसन्द आती है और जनता की हमेशा मांग रहती है कि जल्द ही उनकी अगली शोर्ट फिल्म आए।

एल्विश यादव का जन्म एक पारम्परिक हिंदू परिवार में हुआ था। एल्विश के पिता राम अवतार सिंह यादव एक कॉलेज लेक्चरर हैं, जबकि उनकी मां सुषमा यादव एक हाउसवाइफ हैं। उनकी एक बड़ी बहन कोमल यादव भी हैं, जो शादीशुदा हैं।

Whatsapp Channel Join

एल्विश यादव के दो चैनल है, जो कि एल्विश यादव व्लॉगस एवं एल्विश यादव के नाम से है, जिसमें उनके करीब 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। बता दें कि यूटयूब की वजह से ही एल्विश यादव को बढोतरी मिली है।

2016 में की थी करियर की शुरूआत

एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2016 में की थी, जो कि ग्ररूग्राम के पास गांव वजीराबाद के रहने वाले है और अब हॉली में ही उन्होंने बिग बॉस में भी धमाकेदार एंट्री की है। जिसके परिणाम को लेकर जनता में उत्सुकता बनी हुई है। एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी में भी पूरी धूम मचाई हुई है।

जनता की जुड़ी उम्मीदें

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव से प्रशंकों को बहुत उम्मीदें बनी हुई है।

एल्विश ये जुडी बातें जनता को बेहद पसन्द आ रही है। एंट्री के बाद से मनोरंजक बातें, लोगों को अपनी ओर उत्तेजित करने की क्षमता, आकर्षक व्यक्तित्व गेम्स प्ले करना लोगों को काफी लुभा रहा है।

गाडियों का शौक

एल्विश यादव को लग्जरी गाडियों सहित महंगे कपडे पहनने का शौक काफी समय रहे है, वो एक लग्जरी लाइफ जीना पसन्द करते है। शुरूआत के दिनों में एल्विश यादव के पास वर्ना गाडी थी, उसके पश्चात एक-एक करके गाड़ियां बदलती चली गई। जिसमें फॉर्चूनर से लेकर पोर्श गाडियां मौजूद है। कुछ ही समय पहले उनके द्वारा करीब 1.75 करोड रूपये की गाडी खरीदी गई है।