Haryana International Film Festival

Kurukshetra विश्वविद्यालय में 7वें हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ आगाज

बॉलीवुड कुरुक्षेत्र मनोरंजन

Kurukshetra विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग तथा संस्कृति सोसाइटी फॉर आट्र्स एंड कल्चरल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में 7वें हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हो गया। कार्यक्रम में महाभारत सीरियल में द्रौपदी का अभिनय करने वाली रूपा गांगुली ने शिरकत की।

इस दौरान रूपा गांगुली ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आकर मां भद्रकाली, ज्योतिसर व ब्रह्म सरोवर के दर्शन कर अभिभूत है और इस भूमि का नमन करती हैं। उन्होंने कहा कि अकसर लोग फिल्म इंडस्ट्री व कलाकारों के बारे में बहुत कम जानते हैं और उनकों जैसा देखते हैं वैसा समझ लेते हैं। फिल्म अभिनेता भी आम इंसान, उनको समझने की जरूरत है। जब हम किसी फिल्म या नाटक में अभिनय करते हैं तो पूर्ण रूप से उसके चरित्र में उतर जाते हैं या यूं कहे उस चरित्र के सुख दुख को महसूस करते हैं। हर किरदार से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

Screenshot 941

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 16 देशों की 19 भाषाओं में 75 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त फिल्में दिखाई जाएंगी जिनमें अध्यात्म और अभिनय, भारतीय सिनेमा में महिलाओं का योगदान, वर्तमान परिदृश्य में मीडिया की भूमिका, बाल फिल्में, महिला सशक्तिकरण आधारित फिल्में शामिल हैं।

Whatsapp Channel Join

अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा की प्रस्तुति ने मचाया धमाल

7वें हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा द्वारा फिल्मी गीत जब प्यार किया तो डरना क्या, दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए, ढोल बाजे, आजा नचले आदि गीतों पर की गई मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने धमाल मचाया जिसको दर्शकों की खूब वाह वाही मिली।

अन्य खबरें