Shah Rukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी को छत्तीसगढ़ रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम मोहम्मद फैजान खान है, जो कि पेशे से एक वकील है। आरोपी ने बांद्रा पुलिस को फोन करके कहा था कि अगर शाहरूख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो उसे करोड़ो रूपए दे, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया था।
जिसके बाद मुंबई के बांद्रा थाने में केस दर्ज किया गया था। जब पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया था तो वह रायपुर का निकला था। तभी पुलिस फैजान खान के पास पहुंच गई थी। जब फैजान ने पुलिस को दिए गए ब्यान में बताया था कि उसका फोन धमकी दिए जाने के 3-4 दिन पहले ही चोरी हो गया था।
उसने यह भी कहा कि उसने शाहरुख को धमकी नहीं दी। इसके बाद नोटिस देकर उसे छोड़ दिया गया। बांद्रा पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) धारा लगाई गई है। मुंबई पुलिस फैजान को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फैजान खान की बिश्नोई समाज के लोगों से दोस्ती है और बिश्नोई समाज के लोग उसके सपोर्ट में हैं। उसने कहा था कि अंजाम फिल्म में हिरण पर शाहरुख खान के डायलॉग को लेकर वो उनसे नाराज था। जिस फिल्म में शाहरुख हिरण को मारकर पकाकर खाने की बात करते हैं। इस वजह से वो उनसे नाराज था। बिश्नोई समाज के जिक्र के बाद इस मामले को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से ले लिया है।