गदर 2 से बिल्कुल अलग है अक्षय कुमार की ओएमजी 2, जानिए कैसी है इसकी कहानी

बॉलीवुड मनोरंजन

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 सीनेमा में दमदार कमाई कर रही है। गदर 2 के सामने, अक्षय कुमार कि फिल्म डट कर सामना कर रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कमाई हो चुकी है। पिछले तीन दिनों मे जो कमाई हुई है, उसके मुताबिक ये फिल्म भी काफी लम्बी चलने वाली है। ओएमजी 2 ने पहले दिन ही ज्यादा कमाई करके धूम मचा दी। शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 ने 50% से ज्यादा की कमाई की है।

ओएमजी 2 ने भी मचाया गदर

अमित राय द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ओएमजी 2 साल 2012 में आई अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओह माय गॉड की आगे की कहानी है। सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट पाने के बाद फिल्म खूब कमाई कर रही है। ‘गदर 2′ जैसी फिल्म जिसने ओएमजी 2 को मुश्किल कॉम्पिटिशन दिया इसके बावजूद भी अगर ओएमजी 2’ इतनी कमाई कर रही है तो इससे ये पता चलता है कि कहानी दमदार है, अगर फिल्म को सिंगल रिलीज किया जाता तो फिल्म जबरदस्त कमाई कर लेती।

Whatsapp Channel Join

OMG 2 ने पाँच दिनों में कमाए 73.67 करोड़ रूपए

फिल्म ने ओपनिंग के पहले ही दिन 10.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जबकि दूसरे दिन 15.3 करोड़ की कमाई की वहीं तीसरे दिन 17.55 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने चौथे दिन 12.06 करोड़ और पांचवे दिन 18.50 करोड़ कमाए कुल मिलाकर फिल्म ने पांच दिन के अंदर 73.67 करोड़ रुपए की कमाई की।

फिल्म की स्टोरी

ओएमजी 2 में पंकज त्रिपाठी ने कांति शरण मुद्गल की भूमिका निभाई है,वे भगवान शिव के पक्के भक्त हैं, कांति का बेटा विवेक एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है, एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की वजह से उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है। पूरे शहर में ये बात आग की तरह फैल गई।

उसके बाद पिता की नजरों में खुद की छवि खराब होता देखकर अपना आत्मविश्वास खो बैठता है और आत्महत्या करने की कोशिश करता है, मुश्किल वक्त में कांति शरण मुद्गल अपने भगवान से मद्द मांगते हैं। फिर यहां से शुरू होती है।

पिता की एक ऐसी लड़ाई जिसके बाद न केवल उनके बच्चें को स्कूल में इज्जत के साथ वापिस बुलाया जाता है। बल्कि सभी स्कूली के बच्चों के लिए एक नई सीख सामने आती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाते हुए नजर आते है और यामी गौतम एक वकील की भूमिका निभा रही है।