बर्थडे के खास दिन पर अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म ‘वेलकम 3’ का ऐलान किया है। साथ ही इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है। प्रोमो में फिल्म की भारी भरकम स्टार कास्ट के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान किया है।
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर महाकाल के दर्शन किए। वहीं अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन लपर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। बर्थडे के खास मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘वेलकम 3’ का ऐलान किया है। साथ ही इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है। प्रोमो में फिल्म की भारी भरकम स्टार कास्ट के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
‘वेलकम 3′ के टीजर पर फैंस के रिएक्शन
जैसे ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, लोगों ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए। एक यूजर ने लिखा ‘मुझे लगता है यह मजेदार होने वाला है’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा ‘अनाउंसमेंट ही ऐसी है, तो फिल्म कैसी होगी’। तीसरे ने लिखा ‘बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी मूवी लोड हो रही है’।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए यह भी बताया गया है कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘वेलकम 3’ 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में फैंस के लिए इसका इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है, लेकिन फिल्म का टीजर देखने से पता चलता है कि दर्शकों का पूरा मनोरंजन होने वाला है।
एक साथ नजर आए 24 स्टार्स
फिल्म के टीजर में 24 स्टार्स को एक साथ दिखाया गया है। इसमें अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, उनके साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी सहित कई कलाकार दिखाई दे रहे हैं।
वेलकम 3 में 24 स्टार्स ने परफॉर्म किया कैपेला
‘वेलकम टू द जंगल’ में पहली बार 24 एक्टर्स कैपेला परफॉर्म करते नजर आएंगे। कैपेला का मतलब है बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रीमेंट के कुछ लोगों द्वारा गाना गाया जाना। जियो स्टूडियोज और बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप प्रेजेंट ‘वेलकम टू द जंगल’ ज्योति देशपांडे और फिरोज ए. नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है।
ये फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है और ’20 दिसंबर 2024′ को इसकी ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज होगी। मेकर्स हंसी और एंटरमेंटन की उस लिगेसी को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी जानी जाती है।

