jigara

Alia Bhatt की एक्शन फिल्म का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉलीवुड Bollywood News Hindi मनोरंजन

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में Alia Bhatt और वेदांग महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। यह फिल्म भाई- बहन के बीच गहरे संबंध पर आधारित है। आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

बता दें कि इस 3 मिनट 1 सेकंड के ट्रेलर में लोगों को आलिया का धांसू एक्शन वाला अवतार देखने को मिल रहा है। जिगरा के ट्रेलर की शुरुआत आलिया भट्ट से होती है। आलिया के किरदार को देर रात एक कॉल आती है, जिसमें उसे बताया जाता है कि उसके भाई अंकुर को अरेस्ट कर लिया गया है। ये सुनकर वो काफी परेशान हो जाती है और उससे कुछ सवाल पूछती है। उसके बाद अंकुर को एक विदेशी कोर्ट रूम में दिखाया जाता है और वहां पर उसे तीन महीने के अंदर मौत की सजा सुनाई जाती है। जिसके बाद आलिया अपने भाई को बचाने उस देश की यात्रा करती है। वासन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

11 अक्टूबर को होगी फिल्म रिलीज

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के साथ आलिया एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक इमोशनल और दमदार किरदार में नजर आई। ये आलिया भट्ट की पहली फुल फ्लेज एक्शन फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलिया की फिल्म भी काफी हिट होने वाली है। मूवी में आलिया और वेदांग के अलावा युवराज विजान, जेसन शाह, आदित्य नंदा ने भी अहम किरदार निभाया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..