शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म को लेकर क्रिटिक के साथ-साथ ऑडियन्स और सेलेब्स की ओर से भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। जिसे देखो हर कोई जवान की तारीफ करते नहीं थक रहा है।
बता दें कि अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और कियारा आडवाणी समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की खुब तारीफ की है। इस लिस्ट में अब शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के को-स्टार अनुपम खेर भी शामिल हो गए हैं उन्होंनें ने थिएटर में जवान देखी है और अब वो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं।
जवान हुई 300 करोड़ के कल्ब में शामिल
शाहरुख खान की जवान रिलीज होने से लेकर अब तक करोड़ो रुपए कमा चुकी है साथ ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं साथ ही ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही समय ओर भी कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म देखने के बाद अब अनुपम ने भी तारीफ की है और उन्होंने कहा कि वो फिल्म के शानदार प्रदर्शन को देखकर सिनेमाघर में सीटियां मारकर आए हैं।
ट्वीट में की जवान तारीफ
अनुपम खेर ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंनें शाहरुख खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख की तारीफ की और लिखा कि मेरे प्यारे शाहरुख! अभी अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फिल्म “जवान” देख कर निकला हूँ। लुत्फ आ गया। एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है, एक दो जगह तो मैंने सिटी वगैरा भी मार दी! फिल्म में हर कोई बहुत पसंद आया। पूरी टीम को खासकर डायरेक्टर/राइटर एटली कुमार को बधाई। मुंबई वापस आकर गले लगा के जरूर बोलूँगा – ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला!!
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का बोला डायलॉग
बता दें कि ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला!! डायलॉग फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में अनुपम खेर बोलते हैं, फिल्म में अनुपम खेर ने शाहरुख के पिता का किरदार निभाया था।
अगर बात करें जवान की तो फिल्म में शाहरुख के साथ सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार हैं।