srk 1635831678

58 के हुए Bollywood के बादशाह, एक दिन पहले birthday विश करने पहुंचे फैंस

पानीपत बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने 58 साल का सफर तय कर लिया है। शाहरुख अपनी मेहनत से दौलत, शौहरत और रुतबा सभी कुछ कमाया है। सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनिया दीवानी है। हर कोई उनके एक्टिंग का कायल है। सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय के जादू से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाले अभिनेता को कोई ‘किंग खान’ कहता है तो कोई ‘रोमांस किंग’ तो कोई ‘बॉलीवुड का बादशाह’।

किसी ने भी ऐसा नही सोचा नहीं था कि साधारण सा दिखने वाला दिल्ली का एक लड़का फिल्मों की दुनिया में अपना एक दिन इस कदर नाम करेगा और शोहरत कमाएगा लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और एक्टिंग के दम पर शाहरुख खान ने यह कर दिखाया और आज वह बॉलीवुड के बादशाह के रुप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

किंग खान को बर्थडे विश करने मन्नत के बाहर पहुंचे फैंस

Whatsapp Channel Join

किंग खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। इस बीच किंग का बर्थडे शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही फैंस मन्नत के बाहर पहुंच गए। हजारों फैंस एक दिन पहले ही उनके घर के बाहर उनके जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंच गए। जिसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में किंग खान के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे जोर-जोर से We Love You Shah Rukh और हैप्पी बर्थडे शाहरुख कहते सुनाई दे रहे हैं। फैंस के बीच किंग खान के बर्थडे की खुशी साफ दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शाहरुख खान के फेन पेज ने अपने इंस्टाग्राप पर शेयर की है।

shahrukhkhanbday2 1698896291

किंग खान के जन्मदिन के खास मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों फैंस मन्नत के बाहर शाहरुख के जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे थे। आतिशबाजी, हूटिंग और शोर-शराबे के साथ फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की और शाहरुख ने भी मन्नत की रेलिंग पर चढ़कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। इस बीच, शाहरुख की झलक पाने के लिए भीड़ लग गई। शाहरुख खान ने फैन्स को फ्लाइंग किस और थंब्स अप के साथ फैंस को शुक्रिया कहा। शाहरुख को देखकर भीड़ ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाया और जमकर हूटिंग करने लगे।

दुनियाभर में है शाहरुख के फैन्स

शाहरुख खान करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके फैंस देश ही नहीं दुनियाभर में हैं। दिल्ली की गलियों में अपना बचपन गुजारने वाले शाहरुख खान हमेशा रंगीन मिजाज वाले रहे हैं। कॉलेज की बदमाशियों से लेकर मुंबई के जुहू बीच पर सरेआम अपने प्यार, गौरी का हाथ मांगने की कहानी लाजवाब रही हैं। इस हीरो ने हिंदी सिनेमा के परदे पर अपना अलग ही साम्राज्य कायम किया है।

fauji

छोटे पर्दे से शुरु किया था करियर

2 नवंबर, 1965 को दिल्ली के एक साधारण परिवार में जन्में शाहरुख खान ने छोटे पर्दों से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1988 में धारावाहिक ‘फौजी’ उनके करियर का पहला टीवी शो था। इसी शो के जरिये वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना लिए, इसके बाद काफी लंबे समय तक शाहरुख ने टीवी पर काम किया और फिर वह समय आया जब उनके हाथ लगी बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘दीवाना’ जो उन्हें स्टार बनाया।

218bf9aefdd30cfd8cf9795d6cf5f471

शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं है। जिसमे ‘दीवाना’ के अलावा राजू बन गया जेंटलमैन, बाजीगर, डर, करण अर्जुन, यस बॉस, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना, स्वदेश, डॉन 2 जैसी तमाम फिल्में उनकी सुपर हिट रही हैं। हालांकि इस लिस्ट मे और भी कई सारी फिल्मों के नाम है।

लग्जरी चींजे काफी पंसद है शाहरुख को

आज किंग खान अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें कई लग्जरी चींजे पंसद है। खासकर जब बात कार की आती है तो गैराज में कई लग्जरी और प्रीमियम कार नजर आ जाती है। उनके गैराज में करोड़ों रुपए की कार खड़ी है कारों की लिस्ट में बीएमडब्लू 6 सीरीज कन्वर्टेबल, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्टस, रॉल्स रॉयस फैंटम, ऑडी ए6 बीएमडब्लू7, लैंड क्रुजर जैसे कई मॉडल शामिल है। हालांकि एक वक्त था जब शाहरुख मारुति वैन से चला करते थे। न्यूमरोलॉजी में विशवास रखने वाले शाहरुख का लकी नंबर 555 है। ये उवकी सभी कारों का नंबर भी है।

srk car

फैंस को मिल सकता है बर्थडे का बड़ा तोहफा

कुछ दिनों पहले किंग खान की आई फिल्म जवान को उनके फैंस का खूब प्यार मिला है। अब उनके फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस खास अवसर पर उनकी अगली फिल्म डंकी को लेकर कोई नई जानकारी सामने आ सकती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान ने इस साल दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ दी हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इन फिल्मों के बाद अब एक्टर राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आने वाले हैं। वहीं, किंग खान सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में भी कैमियो करते नजर आएंगे।