साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 68 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन भी फिल्म का दबदबा बना रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 36 करोड़ का बिजनेस किया है।
विजय थलापति की ये फिल्म तमाम रिकार्ड तोड़ रही है। फिल्म ने फर्स्ट डे कुल 64.80 करोड़ का बिजनेस किया था और शुरुआती आंकड़ो की मानें तो दूसरे दिन ‘लियो’ का कलेक्शन 36 करोड़ रहा। ये कलेक्शन सभी भाषाओं का मिलाकर हुआ है। हालांकि पहले दिन के मुताबिक फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है। लेकिन इसे लॉन्ग वीकेंड पर कमाल का फायदा होने की उम्मीद है।
19 अक्तूबर को हुई थी रिलीज
ये फिल्म 19 अक्तूबर को थिएटर्स में हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी फैंस फिल्म और थलापति विजय की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे है। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी, लेकिन ‘लियो’ के रिलीज के बाद जेलर भी पीछे रह गई है।
पहले दिन ‘जवान’ को छोड़ा पीछे
शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड कुल 129 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि ‘लियो’ की बात की जाए तो इस फिल्म ने लगभग 145 करोड़ का बिजनेस किया। जो शाहरुख खान की फिल्म से काफी अधिक है।

हिंदी के और कई भाषाओं में किया गया फिल्म को रिलीज
‘लियो’ फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू, कन्नड और मलयालम में रिलीज की गई है। सभी भाषाओं में फिल्म को पसंद किया जा रहा है। ‘लियो’ के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन और संजय दत्त अहम भूमिका में है। फिल्म में संजय दत्त को नेगेटिव किरदार में दिखाया है। उन्हें विलेन दिखाया है और इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
250-300 करोड़ के बजट में बनी है ये फिल्म
इस फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन समेत कई सेलेब्स अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। बता दें कि विजय की ये फिल्म 250-300 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। वहीं ‘लियो’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है।
लियो की दूसरे दिन राज्यों में हुई कमाई
तमिलनाडु (ग्रॉस): 24.00 करोड़ रुपये
केरल (ग्रॉस): 06.00 करोड़ रुपये
कर्नाटक (ग्रॉस): 04.50 करोड़ रुपये
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना(ग्रॉस): 06.00 करोड़ रुपये
आरओआई (ग्रॉस): 2.00 करोड़ रुपये