csnnse film festival 2024

Cannse फिल्म फेस्टिवल आज से शुरु, भारतीय फिल्म की हुई एंट्री, 30 साल बाद मिला ये मौका

बॉलीवुड

Cannse फिल्म फेस्टिवल के लिए हर साल ज्यूरी मेंबर्स सिलेक्ट किए जाते हैं। इन मेंबर्स में अलग-अलग देशों से उन लोगों को चुना जाता है जो सिनेमा से जुड़े रहे हों। अब तक भारत से 9 सेलेब्स को ज्यूरी मेंबर्स बनने का माैका मिला है। कांस की अवॉर्ड सेरेमनी में ना सिर्फ भारतीय फिल्मों के ऑफिशियल सिलेक्शन हुए बल्कि कई ऐसी फिल्में भी रहीं जिनका प्रीमियर कांस में किया गया। इस साल भी कांस में 8 भारतीय फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा। कांस के रेड कारपेट को फैशन वर्ल्ड में काफी अहम माना जाता है।

2 2

1939 में दुनिया में सिर्फ एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल हुआ करता था। इसमें इटली के तानाशाह मुसोलिनी और जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर आपस में ही सलाह कर फिल्मों को अवॉर्ड दे दिया करते थे। तभी खबर आई कि हिटलर ने पोलैंड पर हमला बोल दिया है और इस जंग के चलते कांस फिल्म फेस्टिवल को पहले दिन ही रोकना पड़ा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *