जानकारी के अनुसार जगन शक्ति मिशन मंगल बनाने वाले डायरेक्टर अब ‘चंद्रयान 3 पर भी फिल्म बनाएंगे। बुधवार को चंद्रयान 3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर की सफल लैंडिंग को देखकर जगन शक्ति ने ये फैसला लिया। उनका ये भी कहना है कि वो मिशन मंगल वाली टीम के साथ मिलकर ये फिल्म बनाएंगें । हालांकि अभी तक ये कंन्फर्म नहीं हुआ है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार होंगे या नहीं ।
डायरेक्टर जगन शक्ति का कहना है कि “अब हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देंगे और अब मैं इस विषय पर कुछ विचार कर रहा हूं इसके लिए मैं अपनी बड़ी बहन से कुछ इनपुट ले रहा हूं , क्योंकि मेरी बहन ISRO में सीनियर वैज्ञानिक हैं। उम्मीद करता हूं कि चंद्रयान-3 पर फिल्म मैं मिशन मंगल की टीम के साथ ही बनाऊं।
मेकिंग जगन ने अन्य वैज्ञानिको कि मद्द से की कोशिश
मिशन मंगल की मेकिंग में जगन शक्ति ने ISRO के कई वैज्ञानिकों से मदद ली थी और फिल्म से जुड़ी हुई रिसर्च टीम ने अन्य वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काफी डिटेल्स निकाली थी इसी के साथ टीम ने कहा कि हॉलीवुड फिल्में जो स्पेस पर बनी हुई थी जैसे इंटरस्टेलर और ग्रैविटी में ऑडियंस को जो बातें बताई गई थीं ठीक इसी प्रकार मिशन मंगल में भी ऐसी जानकारियों को बताने की कोशिश की गई थी।
सिर्फ 32 करोड़ में बनी थी मिशन मंगल, 500 करोड़ से ज्यादा होता है हॉलीवुड का जॉनर
हॉलीवुड में स्पेस जॉनर की फिल्मों का बजट अमूमन 500 करोड़ से ज्यादा होता है। फिल्म ग्रैविटी का बजट 800 करोड़ से ज्यादा था। इंटरस्टेलर को बनाने में 1300 करोड़ रुपए आए थे। जैसे मंगलयान को बनाने में कम खर्चा आया था, ठीक उसी प्रकार फिल्म बनाने में भी 32 करोड़ रुपए के आस-पास का खर्चा आया था।
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में मजबूत विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था,और इसके बाद भी फिल्म का खर्च बिलकुल कम ही आया था। इस फिल्म में उन लोगों से काम लिया गया जो इंडस्ट्री में नए थे साथ ही उनका काम अच्छा था। उनकी कंपनी भी नई थी, उन्होंने फिल्म के लिए VFX और स्पेशल इफेक्ट सस्ते में दे दिए इसी वजह से फिल्म मे कम खर्चा आया था।