Cinema Story:

कौन है यह Actor? जो देख चुका है अपने परिवार के 11 सदस्यों की मौत, 4 महीने की बेटी का…

Bollywood Special News Bollywood Stars Top Cinema Stories बॉलीवुड मनोरंजन

90 के दशक का यह Actor भले ही आज फिल्मों से दूर है, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इस हीरों की कॉमिक टाइमिंग इतनी लाजवाब है कि जब भी यह सामने आता है लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है। हालांकि, लोगों को हंसाने वाले इस हीरों ने असल जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां देखी है। अपने परिवार के 11 सदस्यों का पार्थिव शरीर देखा है।

दरअसल इस सुपरस्टार का नाम है गोविंदा। गोविंदा ने खुद इंटरव्यू में बताया था कि अपने 11 प्रियजनों को अपनी आंखों के सामने इस दुनया से जाते देखा है। गोंविदा ने साल 2014 में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, मैंने अपने 11 फैमिली मेंबर्स को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहते देखा है।

header instagram62a2f41aa18ec 1695285995

मैंने अपनी खुद की बेटी को इस दुनिया से जाते देखा है। गोविंदा ने आगे कहा था कि मेरी पहली बेटी चार महीने की थी, जब उसकी मृत्यु हई थी। वह प्रीमैच्योर बेबी थी। बेटी के अलावा, मैंने अपने पिता, मां, दो कजिन्स, जीजा और बहन के डेथ देखी है। इन सभी के बच्चों को मैंने ही बड़ा किया है। मेरे ऊपर बहुत इमोशनल और फाइनेंशियल प्रेशर रहा है।

09 11 2018 govindadiwalithumb 18619246

बता दें कि चार महीने की बेटी के जाने के बाद गोविंदा दो बच्चों के पिता बने। उनकी बेटी नर्मदा ने अपना नाम बदलकर टीना आहुजा कर लिया है। वहीं उनका बेटी यशवर्धन फिल्मों में आने की तैयरी कर रहा है। गोविंदा की भांजी आरती सिंह टीवी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में उनकी शादी हुई है। उनका भांजा कृष्णा अभिषेक टीवी जगत और कॉमेडी की दुनिया का बड़ा नाम है। वहीं उनकी दूसरी भांजी रागिनी खन्ना भी टीवी एक्ट्रेस है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *