Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor का मजेदार किस्सा: 8 साल की उम्र में किया था वरुण धवन को प्रपोज; मिला था हैरान करने वाला जवाब

बॉलीवुड Latest Bollywood News Top Cinema Stories मनोरंजन

इन दिनों फिल्म “स्त्री 2” की सफलता से सुर्खियों में रहने वाली Shraddha Kapoor ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने वरुण धवन को प्रपोज किया था, लेकिन वरुण ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था। श्रद्धा ने ये किस्सा शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शेयर किया।

श्रद्धा ने बताया, “मैं 8 साल की थी और मुझे वरुण पर थोड़ा सा क्रश था। हम अपने डैड्स के शूट्स पर गए थे और पहाड़ पर खेलते-खेलते मैंने वरुण से कहा, ‘मैं उल्टा बोलूंगी, आप उसका मतलब समझ जाना।’ मैंने उससे कहा, ‘यू लव आई।’ इस पर वरुण ने जवाब दिया, ‘नो, नो, मुझे लड़कियां पसंद नहीं हैं’ और वो भाग गया।”

cinemaexpress 2024 08 09 ci0hjy6r varunkhoobjpeg

वरुण और श्रद्धा की फिल्मी केमिस्ट्री

Whatsapp Channel Join

श्रद्धा कपूर और वरुण धवन पहले भी “एबीसीडी 2” में साथ नजर आ चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “स्त्री 2” में वरुण ने कैमियो किया है। मैडॉक फिल्म्स की सुपरनेचुरल फ्रैंचाइजी की यह 5वीं फिल्म है, जिसमें भेड़िया के किरदारों को भी शामिल किया गया है। फिल्म में वरुण और श्रद्धा का एक गाना भी है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है।

varundhawan 1713934026

दोस्ती का लंबा इतिहास

वरुण धवन के पिता डेविड धवन और श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने भी कई फिल्मों में साथ काम किया है। इन फिल्मों में “राजा बाबू,” “हीरो नंबर 1,” “बनारसी बाबू,” “कूली नंबर 1,” और “जुड़वा” शामिल हैं।

अन्य खबरें