Asha Bhosle's granddaughter

Bollywood एक्ट्रेस को टक्कर देने आ रही है Asha Bhosle की पोती, खूबसूरती में नहीं है किसी हसीना से कम, इस Film से कर रही डेब्यू

Bollywood Latest Bollywood News बॉलीवुड

दिग्गज गायिका Asha Bhosle अपनी शानदार गायिकी से आज भी लोगों का दिल जीतती है। हर कोई उनका सम्मान करता है। जिस तरह से आशा भोसले टैलेंटिंड है वैसी ही उनकी पोती भी टैलेंट से भरी हुई है। आशा भोसले की पोती जनाई एक बेहद शानदार सिंगर होने के साथ बेहतरीन डांसर भी है।

Zanai Bhosle

सिंगिंग और डांसिंग में निपुण जनाई अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। जनाई की डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेट हो गई है। जिसके बाद दादी आशा बेहद खुश है। जनाई अपनी पहली ही फिल्म में आईकॉनिक किरदार निभाने वाली है।

ashabhoslegrandaughter 1704357121

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर जनाई की डेब्टू फिल्म की जानकारी दी है। इस  फिल्म को संदीप सिंह डायरेक्टर कर रहे है। इसी फिल्म से वो डायरेक्शन में कदम रखने जा रहे है। ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Whatsapp Channel Join

4 7

जनाई फिल्म दा प्राइड ऑफ भारत – छत्रपति शिवाजी महाराज से डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में जनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी महारानी सा भोंसले का किरदार निभाएंगी। ये फिल्म 19 फरवरी 2026 शिवाजी जंयती को रिलीज होगी।

5 3

हाल ही में जनाई भोसले का एक डांस विडियों वायरल हुआ था। जिसमें वो ऐश्वर्य राय और माधुरी दीक्षित के गाने ढोला रे ढोला पर डांस करती नजर आ रही है और डांस मूव्स शानदार थे। वो माधुरी और ऐश्वर्या का तरह ही डांस कर रही थी। उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

images 6

फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे थे। फैंस कर रहे थे कि जनाई बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती है और अब डेब्यू के साथ वो बॉलीवुड की हसीनाओ को टक्कर देने के लिए तैयार है। जनाई ने ये परफॉर्मेस लाइव कॉन्सर्ट में दी थी। जहाम उनकी दादी आशा भोसले ने लाइव परफॉर्म किया था।

Asha Zanai