रणदीप हुड्डा : डाॅक्टर, इंजीनियर परिवार से निकले इस ऐक्टर ने ठेठ हरियाणवी अंदाज से बनाई अपनी पहचान

बॉलीवुड हरियाणा की शान

अपने देसी और ठेठ हरियाणवी अंदाज के लिए जाने जाने वाले रणदीप हुड्डा मशहूर बाॅलीवुड अभिनेता हैं। हरियाणा के रोहतक में एक पढ़े-लिखे परिवार में जन्मे रणदीप के पिता एक सर्जन हैं। उनकी मां सामाजिक कार्यकर्ता, बहन डॉक्टर और भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

रणदीप ने अपनी स्कूली शिक्षा सोनीपत, हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स में पूरी की। पहले उनकी रूचि घुड़सवारी और तैराकी में थी। इनमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी हासिल किए। धीरे-धीरे एक्टिंग और थिएटर के प्रति उनका रुझान बढ़ने लगा।

रणदीप ने 2001 में मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ में पहली बार काम किया और अगली फिल्म के लिए उन्हें चार साल तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 2005 में फिल्म ‘डी’ में काम किया जो दाऊद इब्राहिम की असल जिंदगी पर आधारित थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन ये फिल्में ज्यादा सफल नहीं हो सकीं।

Whatsapp Channel Join

2010 में उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट ‘वंस अपॉन टाइम इन मुंबई’ फिल्म के रूप में सामने आया जिसमें उन्होंने अजय देवगन और इमरान हाशमी के साथ काम किया। इस फिल्म ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई। आगे चलकर उन्होंने साहिबा, लाल रंग, सरबजीत, दो लफ्ज़ों की कहानी जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।

रणदीप एक पशु प्रेमी के साथ-साथ बहुत अच्छे घुड़सवार और रॉयल रोस्टर पोलो टीम के मालिक भी हैं। रणदीप हुड्डा 2016 में मुंबई फायर ब्रिगेड के पहले ब्रांड एंबेसडर चुने गए थे।

जन्म20 अगस्त 1976 रोहतक, हरियाणा
शिक्षामोतीलाल नेहरू स्कूल आफ स्पोर्ट्स, सोनीपत
मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया
पेशाअभिनेता, घुड़सवार
माता आशा हुड्डा
पितारणबीर हुड्डा