जूही चावला: ऐक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी है इस ऐक्ट्रेस का अच्छा खासा दखल, किंग खान हैं पार्टनर

बॉलीवुड हरियाणा की शान

‘भूतनाथ’ फिल्म में एक छोटे बच्चे की माँ का किरदार निभाने वाली जूही चावला भारतीय सिनेमा की खूबसूरत फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और निर्माता के रूप में जानी जाती हैं। इनका जन्म हरियाणा के अंबाला में गुजराती मां और पंजाबी पिता के घर हुआ।

जूही को 1984 में मिस इंडिया अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, 1984 में ही जूही ने मिस यूनिवर्स बेस्ट कॉस्टयूम का अवार्ड भी हासिल किया। जूही ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से की लेकिन, यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही। उन्होंने 1987 में कन्नड़ फिल्म ‘प्रेमलोक’ में काम किया और यह फिल्म सफल रही। जूही ने ‘झलक दिखला जा’ के तीसरे सीजन में जज की भूमिका निभाई और काफी लोकप्रिय हुईं।

जूही चावला अब तक करीब 80 फिल्में कर चुकी हैं। हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं जैसे बंगाली, पंजाबी, मलायम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया है। शोबिज़ से जुड़े रहने के बावजूद वह कुछ ऐसे काम करती हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। गरीब बच्चों की पढ़ाई से लेकर गरीब परिवारों की आर्थिक मदद जैसे कामों में भी वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। उनके इस कार्य के लिए ही उन्हें इंदिरा गांधी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।

जूही के पति जय मेहता एक सफल उद्योगपति हैं। जूही आईपीएल की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की मालकिन भी हैं। टीम के को-ऑनर उनके पति जय मेहता और सुपस्टार शाहरुख खान हैं। जूही चावला ने सिनेमा के साथ-साथ सामाजिक कार्य और व्यवसाय में भी अपनी पहचान बनाई है।

जन्म13 नवंबर 1967 अंबाला, हरियाणा
शिक्षासिडेनहैम कॉलेज, मुंबई
पेशाफिल्म अभिनेत्री मॉडल और निर्माता
मातामोना चावला (गुजराती)
पिताडॉ एस चावला ( पंजाबी)
पतिजय मेहता ( बिजनेसमैन)
पुरस्कार1994- फ़िल्मफ़ेयर ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’
2004- स्टार स्क्रीन ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *