सीमा हैदर
फातिमा सना शेख के नैन नक्श कुछ-कुछ सीमा से मिलते जुलते हैं। वह कराची की सीमा के किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से निभा सकती हैं और कराची का एक्सेंट भी पकड़ सकती हैं। यह बात अलग है कि चार बच्चों की मां का रोल करने के लिए यंग फातिमा हां कहेंगी या नहीं। वहीं, सीमा हैदर के लिए 2 और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है दुसरी हैं श्रद्धा कपूर और तीसरी हैं परिणीति चोपड़ा। इन तीनों से बेहतर च्वाइस शायद ही मिलेगी।
सचिन मीणा
सीमा के साथ-साथ सचिन भी अभी इंटरनेशनल हेडलाइन बने हुए हैं लेकिन उनका भोलापन कोई इग्नोर नहीं कर सकता। राजकुमार राव ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। वो सचिन की मासुमियत पर्दे पर उतार सकते हैं। वहीं इसमें दो नाम और है जो इस किरदार में बेहद अच्छे लग सकते हैं। पहला नाम है वरुण धवन का और दूसरा नाम है जो जरुर आपको चौंका सकता है ओर वो नाम है इरफान खान के बेटे बाबिल खान, वह सचिन के हमउम्र ही होंगे और सचिन की शक्ल जैसा भोलापन भी बाबिल खान में है। सचिन के रोल के लिए बाबिल काफी हद तक अच्छे रहेंगे।
गुलाम हैदर
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के लिए, शाहिद कपूर को यूजर्स ने काफी पसंद किया हैं। हैदर फिल्म में शाहिद ने क्या कमाल की एक्टिंग कि थी। अगर शाहिद फ्री हों तो उनसे डेट्स ले ली जानी चाहिए। शाहिद ने अपनी एक्टिंग में कई शेड्स भरे हैं। वे गुलाम हैदर के रोल के लिए अच्छे लगेंगे।
सचिन के पिता
सचिन मीणा के पिता के रोल के लिए यूजर्स ने फैजल उर्फ नवाजुद्दीन सिद्धीकी को पसंद किया हैं। नोएडा में रहने वाली सीमा हैदर के ससुर के रोल के लिए नवाजुद्दीन सिद्धीकी अच्छे से काम कर सकते हैं। उम्र थोड़ी हो चली है तो क्या!बाप का, दादा का, भाई का सबका किरदार अच्छे से निभा सकते हैं नवाजुद्दीन सिद्धीकी।
ATS ऑफिसर
यूजर्स का मानना है कि, अजय देवगन कई फिल्मों में कड़क पुलिस/इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं। उनके अभिनय में इतनी संजीदगी होती है कि लगता है कि ये अभिनेता नहीं बल्कि हैदराबाद की आईपीएस अकादमी का ट्रेंड कैडेट हैं। सीमा-सचिन प्रेमकथा में जासूसी एंगल की जांच के लिए अजय कड़क ऑफिसर की भूमिका में जचेंगे।
सीनियर ATS ऑफिसर
थोड़ा सीनियर आईपीएस, एलिट क्लास से संबंध रखने वाला जांच अधिकारी का करैक्टर हो तो बोमन को यूजर्स ने सबसे पहले पसंद किया हैं। खुर्राट प्रिंसिपल की भूमिका में तो इन्होंने पहले भी काम किया है इस रोल के लिए भी दमदार रहेंगे।