7 सितंबर को SRK की ‘जवान’ (Jawan) रिलीज हो गई। काफी समय से फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। एटली निर्देशित फिल्म के रिलीज होने के साथ ही थियेटर्स के अंदर और थियेटर्स के बाहर का नजारा बेहद शानदार रहा। ट्रेलर में जहां एक तरफ नजर SRK, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और अन्य कैरेक्टर्स वहीं दूसरी तरफ ध्यान फिल्म के बैकग्राउंड म्यूज़िक पर भी था।
‘जवान’ देखकर निकले फै़न्स ने न केवल फिल्म की कहानी, एक्टिंग, कास्ट, प्लॉट आदि की तारीफ की बल्कि बैकग्राउंड स्कोर देने वाले म्यूज़िक डायरेक्टर के लिए भी जमकर तालियां बजाई। कौन है ‘जवान’ के गाने और बैकग्राउंड स्कोर देने वाला शख्स इस ‘ज़िन्दा बंदा’ का नाम है अनिरुद्ध रविचंदर।
Kolaveri Di वायरल गाना गाने वाले ने दी जवान के गानों में अपनी आवाज
2011 में धनुष का एक गाना काफ़ी ‘वायरल’ हुआ था। ये गाना शायद पहला गाना था जो ‘वायरल’ हुआ था। ये वौ दौर था जब फोन में गाने डलवाने के लिए कंप्यूटर कैफे जाकर मेमोरी कार्ड में गाने डलवाते थे। Kolaveri Di गाने को सिर्फ 20 साल की उम्र में कंपोज किया था ‘जवान’ के म्यूज़िक डायेरक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने। ये अनिरुद्ध का बतौर म्यूज़िक कंपोजर डेब्यू था। इस गाने को ‘3’ नामक तमिल फिल्म में भी लिया गया था।
पहली बार किया हिंदी फिल्म में काम
अनिरुद्ध रविचंदर साउथ इंडस्ट्री के लिए नया नाम नहीं है। ‘जवान’ उनकी पहली हिन्दी फिल्म है। 16 अक्टूबर 1990 को चेन्नई में अनिरुद्ध का जन्म हुआ। वो एक्टर रवि राघवेंद्र और क्लासिकल डांसर लक्ष्मी रविचंदर के बेटे हैं। रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत के भतीजे हैं अनिरुद्ध। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने अनिरुद्ध के म्यूज़िक टैलेंट को परखा और 2012 में आई धनुष और श्रुति हसन की तमिल फिल्म, ‘3’ का म्यूज़िक बनाने का काम दिया।
ए आर रहमान से भी ज्यादा ली ‘जवान’ में म्यूज़िक देने की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिरुद्ध को ‘जवान’ का म्यूज़िक देने के लिए 10 करोड़ की फीस दी गई है। बताया जा रहा है कि ए आर रहमान भी अपनी फ़िल्मों के लिए इतना चार्ज नहीं करते। ए आर रहमान एक फिल्म में म्यूज़िक देने के लिए 8 करोड़ की फीस लेते हैं।

	