Munawar Faruqui

Munawar Faruqui : हुक्का बार रेड़ में पकड़े गए मुनव्वर फारुकी

Latest Bollywood News बॉलीवुड

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर रहे Munawar Faruqui को मुंबई पुलिस ने हुक्का बार छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया। खबरों की मानें तो मुनव्वर सहित 13 और लोगों को भी पुलिस ने धर दबोचा।

unnamed

वहीं, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि मुनव्वर को बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस की मानें तो सिटी फोर्ट एरिया में हुक्का पार्लर अवैध रूप से चलाया जा रहा था और मंगलवार को छापेमारी के दौरान 4400 नकद और 13500 रुपए मूल्य के नौ हुक्का पॉट जब्त किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया और अभी भी उस जगह पर तलाशी कर रही है।

Untitled Project 27 2

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने जिस हुक्का बार में रेड की थी वहां से करीब 14 लोगों को पकड़ा गया, इनमें से एक मुनव्वर फारूकी भी थे। पुलिस ने सभी हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई। खबरों की मानें तो सवाल जवाब करने के बाद पुलिस ने मुनव्वर को छोड़ दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में मुनव्वर की तरफ से फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। घटना के बाद मुनव्वर ने अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- थका हुआ हूं लेकिन ट्रैवल कर रहा हूं।

Whatsapp Channel Join

फेमस हैं मुनव्वर फारूकी

2024 3image 08 14 40203553365757 ll 300x175 2

यूट्यूबर पर 32 साल के मुनव्वर फारूकी अपनी स्टैंड अप कॉमेडी की वजह से काफी फेमस हो गए है। वो पहली बार 2021 में तब लाइमलाइट में आए जब एक स्टैंड-अप शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट करने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। बाद में उन्हें एक महीने जेल में भी रहना पड़ा था। बता दें कि 2022 में फारूकी ने कंगना रनोट का रियलिटी टीवी शो लॉक अप से वापसी की थी और शो तके विनर बने थे।