Junior NTR Birthday

Junior NTR Birthday : 100 करोड़ी वेडिंग, 18 करोड़ का मंडप, राजा जैसी जिंदगी जीता है एक्टर

बॉलीवुड

Junior NTR Birthday : साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर खानदानी अमीर है। इनकी कुल संपत्ति सुनकर आपके होश उड जायेंगे। आज एनटीआर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है। जूनियर एनटीआर के जन्मदिन को और भी यादगार बनाने के लिए उनकी आने वाली फिल्मों के कारण उनके प्रशंसकों के लिए कोई ना कोई सरप्राइज दे रहे है। केएल जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म देवारा का पहला गाना रिलीज किया गया तो वहीं आज जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म वार 2 का पोस्टर भी जारी किया जा सकता है।

जूनियर एनटीआर केवल साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा फेमस है। जूनियर जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर अवॉर्ड तक जीता था। जूनियर एनटीआर प्रसिद्ध अबिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक राम राव उर्फ एनटीआर के पोते है। अभिनेता 1991 की फिल्म ब्रह्मर्षि विश्वमित्र और 1997 की फिल्म रामायण में बाल कलाकार के रुप में दिखाई दिए। रामायण ने उस साल सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार जीता था। जूनियर एनटीआर काफी लग्जरी लाइफ जीते है। जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति साल 2024 के लिए 450 करोड़ रुपये के करीब है।

कार कलेक्शन

2 4

जूनियर एनटीआर के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। अगर हम जूनियर एनटीआर के कार कलेक्शन के बारें बात करें तो उनके पास Mercedes-Benz, Maybach S-Class and a Hyundai Electric Ioniq 5 Black और अन्य कारो का कलेक्शन है, जूनियर एनटीआर के पास करोड़ की कीमत की कारें है। जूनियर एनटीआर के पास जुबली हिल्स, हैदराबाद में एक आलीशान बंगला, हैदराबाद के पास एक फार्महाउस और बैंगलोर और मुंबई में अपार्टमेंट है।

Whatsapp Channel Join

इतनी मंहगी शादी

3

मई 2011 में जूनियर एनटीआर ने बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणती से शादी की थी। कपल दो बच्चों अभय और भार्गवा के पेरेंट्स है। इनकी शादी हैदराबाद में काफी आलीशान तरीके से हुई थी। इसमे करीबन 100 करोड़ रुपये का खर्च आया था। सिर्फ मंडप सजाने में ही 18 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
श्रीनिवास की पत्नी आध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की भतीजी है। उन्होंने ही इस रिश्ते की बात चलाई थी। दुल्हन लक्ष्मी प्रणती ने फेरे लेते हुए 1 करोड़ की साड़ी पहनी थी, जिसे शादी के बाद दान कर दिया गया था। शादी में 3 हजार हाई प्रोफाइल गेस्ट समेत 12 हजार फैंस शामिल हुए थे।

अन्य खबरें