Pushpa 2

Pushpa 2 ने पार किया 1500 करोड़ का आंकड़ा, तोड़ सकती है बाहुवली के भी रिकॉर्ड

Bollywood News Hindi Latest Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। देश-विदेश में फिल्म जबरदस्त बिजनेस कर रही है और हर दिन करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है। अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। पुष्पा 2 की दुनियाभर में कमाई 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी

फिल्म के मेकर्स ने इसकी वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा जारी किया है। ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ‘पुष्पा 2’ पर किए गए पोस्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने अब तक 1508 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया है। फिल्म अब तेजी से बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म

पुष्पा 2 अब भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि आमिर खान की दंगल जिसने 2000 करोड़ रुपये की कमाई की थी। एस.एस. राजामौली की बाहुबली 2 जिसने 1788 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 जिसने 1508 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाया है।

अन्य खबरें