maxresdefault 14

24 Hours में अनेक परेशानी दूर करेगा लहसुन(Garlic) का Small Trick, चमक उठेगी सोई किस्मत

धर्म

Indian रसोई में लहसुन (Garlic) का बहुत इस्तेमाल किया जाता है, जो भोजन के स्वाद को अलग अंदाज देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लहसुन (Garlic) ज्योतिषीय रूप से भी बहुत महत्व वाला होता है और इससे जुड़े उपाय जीवन में सकारात्मकता लाते हुए सोए हुए भाग्य को जगाने का काम करते हैं। लहसुन(Garlic) से कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं। जिससे आपके जीवन के कई दुख दूर हो सकते हैं। ये छोटे टोटके 24 घंटे (24 Hours) में आपकी परेशानी का हल करने का प्रयास करते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार लहसुन(Garlic) न केवल नजरदोष दूर करने के लिए कारगर है, बल्कि इसका एक कमाल का उपाय आपको मालामाल भी बना सकता है। जिसके लिए आपको अपने पर्स में लहसुन की एक कली रखनी होगी। यह उपाय आपको शनिवार के दिन करना होगा। इससे जेब हमेशा रुपयों से भरी रहेगी। यदि आपके हाथ में पैसे टिकते नहीं हैं, तो इसके लिए घर-दुकान में जो भी तिजोरी रखी हो, उसमें एक लहसुन को कपड़े में लपेट कर रख दें। जिससे आपके यहां धन टिका रहेगा।

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -2

बता दें कि लहसुन का उपयोग खाने में बहुत किया जाता है। साथ ही इससे कई सारे स्वास्थ्य संबंधी फायदे भी मिलते हैं। लहसुन का छोटा सा उपाय आपके जीवन की कष्टों को मिटा सकता है और आपको धनवान भी बना सकता है। धनवान बनने के लिए हर इंसान दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन कई लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी उन्नति नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा पैसा भी उनके पास ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता। अगर आपके साथ कुछ ऐसा ही है, तो लहसुन का ये टोटका आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

Whatsapp Channel Join

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -3

साबूत मिर्च के साथ लहसुन जलाकर बीमारी करें दूर

जिन लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं, उन्हें रात को सोते समय अपने तकिए के नीचे लहसुन की दो या तीन कलियां रखनी चाहिए। सुबह उठकर इन लहसुन को किसी चौराहे में फैंक दें। जिससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी, यदि बच्चे बराबर बीमार हो रहे हैं, तो 7 लहसुन को उनके शरीर से उतारकर 5 लाल साबूत मिर्च के साथ जला दें। जिससे नजरदोष से छुटकारा मिलेगा और बीमारी जल्द दूर होगी।

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -4

कपड़े में बांधने से होगी आर्थिक बाधा दूर

बिजनैस में आ रही आर्थिक परेशानियों के लिए भी लहसुन का उपाय खास है। शनिवार के दिन दुकान या फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर लहसुन की 5 कलियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर लटका दें। इस उपाय से व्यापार में आ रही आर्थिक बाधा दूर होती है। सुख-शांति के लिए भी लहसुन का उपाय खास है। इसके लिए शनिवार के दिन एक डंडी में लहसुन की सात कलियों को फंसाकर घर के आंगन या छत पर रख दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है। साथ ही धन की समस्या का भी समाधान निकलता है।

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -5

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -6

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -7

small trick of garlic will remove many problems in 24 hours -8

Read More News…..

  • Controversy in 'India's Got Latent' show, Priyanka Chaturvedi warned - action will be taken if the content goes beyond limits

    ‘India’s Got Latent’ शो में विवाद, प्रियंका चतुर्वेदी ने चेताया – कॉन्टेंट हद से बाहर हुआ तो कार्रवाई होगी

  • Pravesh Verma's name finalized for CM post in Delhi, consensus reached between BJP and Sangh

    Delhi में प्रवेश वर्मा का नाम CM पद के लिए फाइनल, BJP और संघ में बनी सहमति

  • हिमाचल में खनन माफिया की दबंगई SDM ओमकांत ठाकुर पर हमला 2

    Breaking: आईएएस अधिकारी पर जानलेवा हमला, अस्‍पताल में उपचाराधीन