Randeep hooda

Veer Savarkar Film के लिए Randeep Hooda ने खपा डाला शरीर, फैंस बोले ये क्या हाल…

बॉलीवुड

Veer Savarkar Movie : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’  को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। रणदीप इस फिल्म में वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं, लेकिन प्रमोट करने का तरीका रणदीप ने अलग निकाला है। जो लोगों को पसंद भी आ रहा है और देख कर कई लोगों के तो होश भी उड़ गए हैं।

savarkar16537155643441653715591207 1706611687

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक्टर तो हैं, लेकिन उन्हें फैंस का प्यार इसलिए भी मिलता है, क्योंकि वो जिस किरदार को निभाते हैं, उसके लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं और पूरी जान लगा देते हैं। जब उन्होंने साल 2016 में ‘सरबजीत’ मूवी के लिए खुद को भूखा रखा था और एकदम पतले-दुबले हो गए थे, तब भी जनता हैरान रह गई थी और एक बार फिर उन्होंने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ मूवी के लिए ऐसा ही कारनामा किया है।

उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग तो ये भी बोल रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलेगा।

Whatsapp Channel Join

et00330062 vjapnsfflb landscape

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप वीर सावरकर के रोल में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने दिन-रात की कड़ी मेहनत की। वहीं अब 18 मार्च को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है। इस फोटो में रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है। इस फोटो में रणदीप को पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है।

फैंस बोले

Screenshot 1956

इस तस्वीर को शेयर कर रणदीप हुड्डा ने कैप्शन में लिखा- काला पानी’। एक इस लुक से लोगों को बता रहें है कि काला पानी की सजा के दौरान सावरकर की हालत कुछ ऐसी हो गई थी। इस तरह दिखने के लिए एक्टर ने अपना वजन घटाया था। इस फोटो पर फैंस कमेंट कर उन्हें इंडियन क्रिश्चियन बेल बुला रहे हैं।

कैसी है रणदीप हुड्डा की परफॉर्मेंस?

Trailer of Randeep Hoodas film Swatantra Veer Savarkar released Ankita Lokhande looked strong in the role of Yamunabai

Randeep Hooda ने वीर सावरकर की भूमिका में बिल्कुल न्याय किया है। ट्रेलर देख यह साफ पता चलता है कि उन्होंने इस किरदार को निभाया नहीं, बल्कि जिया है। एक-एक सीन में रणदीप, सावरकर की झलक दिखाते हैं। फिल्म में Ankita Lokhande का भी अहम रोल है। वह सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया है। रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रणदीप ने ही किया है। वह बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। वह फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं।