murder mubarak

Murder Mubarak : जैसे-जैसे रहस्य और झूठ सतह पर आते हैं, कई संदिग्ध सामने आते हैं

Movies Review बॉलीवुड

सारा अली खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म Murder Mubarak आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। मुर्डर मुबारक का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। यह कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री है और कई जाने-माने कलाकार फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। इनमें पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा और करिश्मा कपूर शामिल हैं। कॉमेडी मर्डर मुबारक में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिम्पल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहेल नैयर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। जैसे-जैसे रहस्य और झूठ सतह पर आते हैं, कई संदिग्ध सामने आते हैं और इसी के साथ स्टार कास्ट का खुलासा होता है।

05 03 2024 murder mubarak trailer 1 23667703

पंकज फिल्म में पुलिस डिटेक्टव का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, ये थोड़ा अलग तरह के मिजाज वाला पुलिस अधिकारी है। कहानी में एक कत्ल के सात संदिग्ध हैं और सभी किरदारों का खाका इस तरह खींचा गया है कि कहानी के सस्पेंस को बढ़ाते हैं। फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद सुप्रोतिम सेनगुप्ता और गजल धालीवाल के हैं। पंकज इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की बायोपिक मैं अटल हूं में नजर आ चुके हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ओटीटी पर पंकज की इस साल पहली फिल्म रिलीज हुई है।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

Whatsapp Channel Join

3 15

इस फिल्म में अमीर लोगों की जीवनशैली को गहराई से दर्शाया गया है। जिससे यह समझ में आता है कि अक्सर हमें जो दिखाई देता है, वह सच्चाई से कोसों दूर होता है। कहानी की शुरुआत द रॉयल दिल्ली क्लब के दिवाली पार्टी से होती है। जहां एक छोटी बच्ची की चीख सभी का ध्यान अपनी ओर खीचंती है। इस पार्टी में हर सामाजिक स्तर के लोग मौजूद होते है, जिनमें फिल्म स्टार्स, बिजनेस टायकून्स और राजघरों के लोग शामिल है। शुरु में लियो मैथ्यू यानि की आशिम गुलाटी को जिम में एक्सरसाइज करते समय अचानक मौत का शिकार होते देखा जाता है, तो वह घटना खूनी खेल नहीं लगती, क्लब के प्रेसिडेंट इसे एक अघात समझ इसे नजरअंदाज करने की ओर बढ़ते है।

MV5BZTdkMzQ5NGUtMzEyZC00NjJlLTliYWMtMDNiYzc3Zjg0N2Q3XkEyXkFqcGdeQXVyMTE0MzQwMjgz. V1

हालांकि इसके उलट पंकज त्रिपाठी जोकि फिल्म में एसीपी भवानी सिंह को रोल कर रहे है अपने शानदार तरीके से यह साबित कर देते है कि महज एक दुर्घटान नहीं बल्कि एक प्लान हुई साजिश का परिणाम है। जो कोई भी एसीपी भवानी के सामने आता है, वह उनके शक के रडार के घेरे में आ जाता ह। वे खूबसूरती से आरोपियों की पोल खोलने में निपुण है, और उनकी नजरों से कुछ भी छुप नहीं सकता। फिल्म में कई रोमांचक ट्विस्ट है, जो दर्शकों को मजबूती से कहानी के साथ बांधे रखते है। फिल्म का दिलचस्प पहलू यह है कि हर बार जब लगता है कि सच्चाई समाने आ गई, तो एक और राज सामने आता है। फिल्म ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को सीट के किनारे पर रखा है, फिल्म मे हर बीतते समय के साथ इसके राज को जानने की एक्साइटमेंट बढ़ती जाती है।

ससपेंस से भरपूर होगी फिल्म

1 21

इस फिल्म को देखने में बड़ा मजा आएगा, खास कर के इससे जुड़े दिलचस्प और अनसुलझे सवालों की वजह से, जैसे क्या एसीपी मर्डर मिस्ट्री के सुलझा पाएंगे? क्या रहस्यों का पर्दाफाश होगा? कौन है लियो का हत्यारा और कौन है जो पुलिस को उलझाने की कोशिश कर रहा है? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

दिनेश और होमी की छठी फिल्म

2 19

फिल्म को लेकर निर्देशक होमी ने कहा कि मर्डर मुबारक अलग पीढ़ियों के उन कलाकारों को एक साथ पेश करती है, जिन्हें दर्शकों ने अलग-अलग जॉनर और मिजाज की फिल्मों में देखा है। इन सभी किरदारों का पागलपन कहानी को अलग ट्विस्ट देता है। यह एक रंगों से भरी मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें आपको क्लू ढंढने में मजा आएगा। निर्माता दिनेश विजन और होमी अदजानिया की यह छठी फिल्म है। वहीं, नेटफ्लिक्स के साथ दिनेश का लम्बा एसोसिएशन रहा है। मिमी, चोर निकल के भागा और दसवीं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थीं।