तारा सिंह ने बिना हैंडपंप उखाड़े ही पाकिस्तान में मचा दिया गदर, एक्शन से भरपूर है सनी पाजी की ‘गदर 2’

बॉलीवुड मनोरंजन


सनी देओल की रिलीज फिल्म गदर 2 ने लोगो के दिलो को जीत लिया है। फिल्म के पहले ही दिन से फैंस की जबरदस्त भिड़ देखने को मिली। इसी के साथ आपको बता दें कि गदर 2 फिल्म कमाई के मामले में भी आगे चल रही है। फिल्म का रिलीज शानदार रहा और इसी के साथ गदर 2 ने खूब नोट भी छापे। आजादी के अमृत महोत्सव पर गदर 2 फिल्म ने शाहरुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

कैसे मचाया गदर 2 ने धमाल

सोमवार को गदर 2 ने शो बॉक्स पर मचाया धमाल। थिएटर्स में फिल्मों की कमाई का करेज है और सबसे जबरदस्त कमाई पहले दिन में होती है। फिल्म की पावर का असली सफर सोमवार के दिन होता है। गदर 2 मे सूटींग के दौरान 40 करोड रूपए खर्च किए थे, लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई वैसे ही पहले ही दिन सूटींग के दौरान लगे पैसो से ज्यादा कमा लिए।

कौन है तारा सिंह , जानिए?

सनी देओल ने गदर 2 फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभाया है। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे वह अपनी पत्नी शखिना को पाकिस्तान से हिंदुस्तान लेकर जाते है। तारा सिंह इस फिल्म में हिंदुस्तान जिंदा बाद के नारे लगाते हुए नजर आए है।

इस फिल्म मे सबसे अच्छा डाईलोग्स ये है कि जिसमे “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा,” का नारा लगाया है। पाकिस्तान के लोगो को धूल चटाकर उनके दिलो में हिंदुस्तान के प्रति प्यार पैदा करते हुए नजर आए है। गदर 2 मे अहम रोल निभाने वाले सनी देओल की उर्म महज 65 वर्ष की है।

क्या हो सकता है स्वतंत्रता दिवस फिल्म में खास, जानिए ?

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छुट्टी का भी फायदा फिल्म को मिल सकता है,और उम्मीद की जा सकती है कि पांचवें दिन भी फिल्म मोटी कमाई कर सकती है। हिन्दुस्तान और पाकिस्तान का प्यार और दुश्मनी को बड़ी ही खूबसूरती से इस फिल्म को दिखाने के लिए लोगो का ढेर सारा प्यार मिला। इसलिए आज के दिन लोगो के अंदर फिल्म को लेकर अलग ही उत्साह नजर आने वाला है।