That popular actor of South who gave 25 hit films in 1 year

Superstar Mohanlal Birthday : साउथ का वो पॉपुलर एक्टर जिसने 1 साल में दी 25 हिट फिल्में

बॉलीवुड

Superstar Mohanlal Birthday : सुपरस्टार मोहनलाल आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने चार दशक लंबे करियर में एक्टर ने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टर को पद्मश्री, पद्मभूषण और पांच बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं वह पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया है। एक्टर ने एक साल में 34 फिल्मों में काम करके रिकॉर्ड बनाया है, जिसे अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है।

एक्टर का पूरा नाम मोहनलाल विश्वनाथन है। एक्टर का जन्म केरल सरकार के पूर्व ब्यूरोक्रेट और लॉ सेक्रेटरी विश्वनाथन नायर और संथाकुमारी के घर 21 मई 1960 को एलनथूर गांव में हुआ था। मोहनलाल तिरुवनंतपुरम में अपने पैतृक घर मुदावनमुगल में पले बड़े हैं। उन्होंने गवर्नमेंट मॉडल बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से स्कूलिंग की और महात्मा गांधी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया।

बचपन से एक्टिंग का शौक

मोहनलाल को बचपन से ही एक्टिंग का जुनून था। यही वजह है कि वो स्कूल में होने वाले प्ले में वह हमेशा हिस्सा लिया करते थे। जब वो छठी क्लास में थे तो उन्होंने कंप्यूटर बॉय नाम के एक स्टेज प्ले में काम किया था, जिसमें उन्होंने नब्बे साल के व्यक्ति का किरदार कर सबको चौंका दिया था।

Whatsapp Channel Join

1986 के दौर में मोहनलाल अपने फिल्मी करियर के शानदार मुकाम पर था। हर 15 दिन में एक्टर की एक फिल्म रिलीज होती थी। इतना ही नहीं, 1986 में एक साल के अंदर इनकी 34 फिल्में रिलीज हुई थीं, जो कि एक रिकॉर्ड है। खास बात ये है कि इन 34 फिल्मों में 25 फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। उस दौर में मोहनलाल की हर साल लगभग 20 फिल्में रिलीज होती थीं। अब तक वह 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अन्य खबरें