The Great Indian Kapil Show के अपकमिंग एपिसोड में हालिया रिलीज सीरीज ‘हीरामंडी’ की पूरी स्टारकास्ट नजर आने वाली है। जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। जहां सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख को ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। बुधवार को नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया, जिसमें कपिल, सोनाक्षी को उनकी शादी को लेकर चिढ़ाते नजर आए।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि ‘हीरामंडी’ की पूरी कास्ट शो में एंजॉय कर रही हैं. शो में कपिल सोनाक्षी से कहते हैं कि अब आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी की शादी हो गई है। इस पर वह जवाब देती हैं, ‘जले पर नमक छिड़क रहे हो, वो जानता है मुझसे कितने जोर से शादी करनी है। सोनाक्षी की इस बात पर सब जोर से हंस पड़ते हैं।
ऋचा चड्ढा ने लिए सबसे ज्यादा रीटेक
‘हीरामंडी’ की शूटिंग की बात करते हुए ऋचा चड्ढा ने सबसे पूछा कि सबसे ज्यादा रीटेक किसने लिए हैं। तब सोनाक्षी ने कहा कि उनके 12 से ज्यादा रीटेक नहीं हुए। फिर ऋचा ने बताया उनका मेक्सिमम रीटेक का रिकॉर्ड 99 है। उनके अलावा मनीषा कोइराला ने बताया कि उनका सेट पर एक्सपीरियंस कैसा रहा। उन्होंने कहा, ‘सेट पर हर सीन से पहले हमेशा घबराहट का एहसास होता था। हीरामंडी की स्टारकास्ट के साछ कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड जल्द ही स्ट्रीम होगा।