827121 tiger shroff

Tiger Shroff की ‘Ganpat’ कल सिनेमाघरों में देगी दस्तक, एक नए अंदाज में दिखेगा Hero

बॉलीवुड मनोरंजन

टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपत की रिलीज में सिर्फ एक दिन का वक्त बाकी है। फैन्स को बस आज का और इंतजार करना है। इसके बाद फिल्म कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। डेब्यू फिल्म हीरपंती के बाद दर्शक एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को साथ देखने के लिए एक्साइटिड है।

कैसी है ‘गणपत’ की एडवांस बुकिंग

फिल्म ‘गणपत’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट काफी हल्की लग रही है। फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड में भी रिलीज होगी। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग का हाल कुछ खास नहीं है। फिल्म की काफी स्लो स्पीड से एडवांस बुकिंग हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अभी तक करीब 20 हजार 196 टिकट ही बिके है। जिससे फिल्म की एडवांस बुकिंग कलेक्शन की कमाई करीब 32.21 लाख रुपये हो पाई है।

Whatsapp Channel Join

Untitled design 1 22 1

10 दिन पहले रिलीज हुआ था फिल्म का ट्रेलर

‘गणपत’ के ट्रेलर की शुरुआत में वॉइसओवर होता है, जिसमें कहा जाता है कि एक दिन ऐसा योद्धा पैदा होगा जो अमर होगा। वो अमीरों और गरीबों के बीच की दीवार गिराएगा। वो योद्धा मरेगा नहीं, बल्कि मारेगा। इसके बाद स्क्रीन पर टाइगर अपना एक्शन करते हुए दिखते हैं। लोगों को मारते-गिराते नजर आते हैं। कहते हैं कि जब उनको डर लगता है तो लोगों को मारते हैं। वहीं, कृति सेनन भी एक्शन के साथ धमाकेदार एंट्री करती हैं। कहती हैं कि वह आखिरी वॉर्निंग हैं। जान दे भी सकती हैं और ले भी सकती हैं।

टाइगर का दिखेगा ऐसा अंदाज

ट्रेलर में बिग बी कहते है कि अमीरों को उनके प्लान की भनक लग गई है और लीडर को सिर्फ पैसों से मतलब है। इस कहानी की एक नई शुरुआत होती है। टाइगर श्रॉफ दुश्मनों से बदला लेने के लिए गुड्डू से गणपत बन जाते है। ट्रेलर में हाई प्रोडक्शन वैल्यू, बूमिंग साउंडस्केप, ग्रिपिंग बैकग्राउंड स्कोर, इसके मुख्य कलाकारों द्वारा शानदार परफॉर्मेंस के साथ पॉलिश वीएफएक्स शामिल है।

tiger shroff from ganapath

गुड्डू से टाइगर बने गणपत

इधर, 2 मिनट 28 सेकेंड के ट्रेलर में कुछ गुंडे कृति और टाइगर को अलग कर देते हैं। टाइगर को खूब मारते हैं और अपने साथ लेकर चले जाते हैं। तब तक टाइगर गुड्डू रहते हैं। लेकिन सेकेंड हाफ के बाद वह गणपत बनकर लौटते हैं। कहते हैं कि आज से गुड्डू का चैप्टर खत्म और गणपत का चैप्टर शुरू। इसके बाद कृति सेनन भी फुल टू एक्शन मोड में नजर आती हैं। बता दें कि इस मूवी में वीएफएक्स  का भी जमकर इस्तेमाल किया गया है, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ की याद दिलाती है।

अमिताभ बच्चन का नया अवतार

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कृति सेनन, टाइगर की जान बचाती हैं और उन्हें महफूज जगह पर ले जाती हैं। इसके दूसरे दिन ही वह एक्ट्रेस को प्रपोज कर देते हैं। जिस पर कृति कहती हैं कि एक ही दिन तो हुआ है मिले। तो टाइगर जवाब देते हैं कि प्यार होने में कितना टाइम लगता है। फिर इनकी नजदीकियां बढ़ जाती हैं। इनके बीच भरकर रोमांस होता है। वहीं अमिताभ बच्चन एकदम अलग अवतार में नजर आते हैं। पगड़ी और चश्मा पहने और एक आंख ढंके वह कहते हैं- हमारे खेल की भनक अमीरों को लग गई। उस सैतान के लि उसका पैसा ही सबकुछ था।

Amitabh Bachchan in Ganapath 380x214 1

इन फिल्मों से होगी ‘गणपत’ की टक्कर

हाल ही में इस मूवी का एक ट्रैक रिलीज हुआ था, जिसके बोल थे, ‘हम आए हैं’, इस पर दर्शकों का ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला था। ‘हीरोपंती’ के बाद अब कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी फिर से पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। दशहरा के मौके पर इस मूवी को सिनेमाघरों में उतारा जा रहा है। इस दिन इसका तीन और फिल्मों से क्लैश होगा। इसमें कंगना रनौत की ‘तेजस’, दिव्या खोसला की ‘यारियां 2’ और तीसरी ‘प्यार है तो है’ रिलीज होगी। ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ता है, वो जल्द ही पता चल जाएगा।