Screenshot 559

पापा जो करते थे वहीं उनका बेटा कर रहा है’, Users ने क्यों कहीं Actor के लिए ये बात

बॉलीवुड मनोरंजन

बॉलीवुड के हैंडसम रणबीर कपूर हाल ही में अपनी पत्नी और बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ दिल्ली पहुंचे थे। जहां आलिया को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ के लिए उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस दौरान रणबीर अपनी पत्नी को संभालते हुए उनके पीछे-पीछे चलते हुए दिखे। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है। लेकिन अब एक्टर का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो वहीदा रहमान को प्रोटेक्ट करते हुए दिखाई दिए।

‘प्लीज थोड़ा सभांलकर तस्वीरें लीजिए’

रणबीर कपूर का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो वहीदा रहमान को मीडिया से बचाते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल वीडियों में नजर आ रहा है कि पैपराजी वहीदा जी की तस्वीरें लेने के लिए बिल्कुल उनके टेबल के आकर खड़े हो जाते है। तभी टेबल खिसकने से एक्ट्रेस थोड़ा घबरा जाती है। ये सब देखकर पीछे बैठे रणबीर अचानक उठते है और कहते है कि, ‘प्लीज थोड़ा सभांलकर तस्वीरें लीजिए’

Whatsapp Channel Join

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के इस अंदाज की काफी तारीफ हो रही है। वहीदा रहमान से पहले रणबीर पत्नी आलिया को सभांलते नजर आए फिर उन्होंने वहीदा को मीडिया से प्रोटेक्ट किया। इस वीडियों पर लोग कमेंट करके उनकी तुलना उनके पापा ऋषि कपूर से कर रहे है। लोगों का कहना है कि ऋषि कपूर जो करते थे, वही उनका बेटा भी कर रहा है

नेशनल अवॉर्ड लेने शादी की साड़ी पहनकर पहुंचीं आलिया भट्ट

नेशनल फिल्म अवॉर्ड में आलिया भट्ट को यूं शादी की साड़ी पहनें देख फैंस ने भी उनकी तारीफ की। एक यूजर ने कहा कि ऐसा सिर्फ आलिया ही कर सकती थीं तो एक ने कहा कि आलिया बहुत समझदार हैं, जो समझती हैं कि बड़े मौके पर बड़ी यादों को लेकर कैसे सेलिब्रेट किया जाता है।