एक जमाने की बात है जब 90 के दशक के टॉप विलेन प्राण को एक फिल्म के लिए 600 रुपये मिलते थे जो उस दौर में सबसे ज्यादा थे। लेकिन अब Hindi Cinema के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी को फिल्म में विलेन का रोल करने के लिए इतनी बड़ी रकम दी जा रही है।
सूत्रों के माध्यम से सामने आया है कि रणबीर कपूर की फिल्म रामायण को लेकर यश लंबे समय से चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें वो रावण का किरदार निभाने वाले है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने रावण के नेगेटिव रोल के लिए 150 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। ये Hindi Cinema के इतिहास में किसी विलेन को मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस है। यश अभी केजीएफ 3 की शूटिंग में बीजी है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रामायण को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर चुना है।
अब तक के सबसे महंगे विलन रह चुके ये एक्टर

कमल हासन
नाग अश्विनी की कल्की 2898 एडी में कमल हासन विलेन का किरदार निभाने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये फीस मिली है। इस फिल्म में प्रभाष, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। फिल्म का बजट 600 करोड़ है। 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विजय सेतुपति

शाहरुख खान की जवान में विजय सेतुपति ने खलनायक की भूमिका में गर्दा उड़ाया था। उन्हें इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये मिले थे। जवान विजय सेतुपति की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। यश के बाद विलेन के रुप में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले विलेन की लिस्ट में विजय तीसरे नंबर पर है।
सैफ अली खान

फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इसमें वो नेगेटिव रोल में दिखे थे। इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज किए थे। सैफ को अपनी एक्टिंग के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
रणवीर सिंह

फिल्म पद्मावत के लिए रणवीर सिंह ने खिलजी बनने के लिए 13 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। ये उनके करियर का पहला नेगेटिव रोल था।
इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने विलेन का रोल पहली बार सलमान खान की टाइगर 3 में किया था। इस फिल्म के बाद वो दोबारा नेगेटिव रोल करने वाले है। हालांकि उस फिल्म के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिले थे।
संजय दत्त

रॉकिंग स्टार यश की केजीएफ 2 में संजय दत्त ने भी विलेन का रोल किया था। उनका फिल्म में रोल था अधीरा, इसके लिए बस 8 से 9 करोड़ रुपये की फीस ही मिली थी।
-
Hindi Cinema के सबसे मंहगे विलेन बनेंगे KGF Star, इस Bollywood Film में निभाएंगे रोल
Post Views: 10 एक जमाने की बात है जब 90 के दशक के टॉप विलेन प्राण को एक फिल्म के लिए 600 रुपये मिलते थे जो उस दौर में…