18.89 lakh voters will vote at 1884 booth

Rohtak में 1884 बूथों पर 18.89 लाख मतदाता करेंगे मतदान, Center पर हथियार सहित 4 जवान रहेंगे तैनात

लोकसभा चुनाव रोहतक

Rohtak संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि 18वीं लोकसभा के आम चुनाव 2024 के छठें चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी केंद्र(Center) पर तैयारियों पूर्ण कर ली है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 18 लाख 89 हजार 844 मतदाता हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 1884 मतदान केंद्र बनाए गए है।

रोहतक जिला की प्रत्येक विधानसभा एक-एक पिंक बूथ स्थापित किया गया है, जिनका संचालन केवल महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इन बूथों पर सुरक्षा कर्मी भी महिला होगी। महम विधानसभा में बूथ संख्या 177 पर पिंक बूथ तथा 188 पर आदर्श बूथ, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा में बूथ संख्या 114 पर पिंक व मॉडल बूथ, रोहतक विधानसभा में बूथ संख्या 27 पर पिंक बथ व 158 पर आदर्श बूथ तथा कलानौर विधानसभा में बूथ संख्या 42 पर पिंक बूथ तथा बूथ संख्या 36 पर आदर्श बूथ स्थापित किया गया है।

18.89 lakh voters will vote at 1884 booth - 2

जिला निवार्चन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9-9 फ्लाइंग स्कवेड टीम एवं स्टेटिक सर्विसलेंस टीम स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव करवाने के दृष्टिगत अवैध शराब व धन की आवाजाही की निगरानी कर रही है। गर्मी के मौसम मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है और पेयजल के मटके रखने के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए है। सिविल सर्जन द्वारा एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी तथा मतदान पार्टियों को मेडिकल किट भी दी गई है।

Whatsapp Channel Join

18.89 lakh voters will vote at 1884 booth - 3

8 जोन में बांट कर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला रोहतक की चारों विधानसभा क्षेत्रों को 8 जोन में बांट कर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात है। एसएचओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ भी कुल 22 पेट्रोलिंग पार्टियां भी आरक्षित रखी गई है। किसी भी मतदान केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलने की स्थिति में 5 से 10 मिनट की अवधि में संबंधित मतदान केंद्र की पेट्रोलिंग पार्टी बूथ पर पहुंच जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास मास्टर ट्रैनर के साथ-साथ ईवीएम एवं वीवीपेट यूनिट उपलब्ध रहेगी।

अन्य खबरें