27 candidates left in Rohtak Lok Sabha election

Rohtak लोकसभा चुनावी Field में बचे 27 Candidate, 6 मई तक 34 प्रत्याशियों ने भरे थे 40 Nomination

लोकसभा चुनाव रोहतक

Rohtak लोकसभा के चुनावी मैदान(Field) में 27 उम्मीदवार(Candidate) बच गए हैं। यहां पर 29 अप्रैल से 6 मई तक कुल 34 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन(Nomination) पत्र दाखिल किए गए थे, जिनकी 7 मई को जांच हुई। जांच के दौरान 7 उम्मीदवारों के 8 नामांकन पत्र रद्द किए गए। जिनमें रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की पत्नी रीटा शर्मा व राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा की पत्नी श्वेता मिर्धा हुड्‌डा शामिल है।

रोहतक लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि रोहतक लोकसभा सीट के लिए 34 उम्मीदवारों के 40 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 27 उम्मीदवारों के 32 नामांकन पत्र सही पाए गए। वहीं 7 उम्मीदवारों के 8 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए है। उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। लोकसभा आम चुनाव के छठें चरण में प्रदेश में आगामी 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतगणना होगी।

रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत त्रुटि पाए जाने पर 8 नामांकन पत्र रद्द किए गए है। आजाद उम्मीदवार दया कृष्ण, मुकेश, अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हवा सिंह, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीटा शर्मा के दो नामांकन पत्र, इंडियन नेशनल कॉग्रेंस की उम्मीदवार हेम श्वेता मिर्धा हुड्डा तथा जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार संदीप हुड्डा के नामांकन पत्र रद्द किए गए।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें