voted from home through postal ballot

Panipat : 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 Percent Disability 28 मतदाताओं ने घर से Postal Ballot के जरिए दिया Vote

लोकसभा चुनाव पानीपत

Panipat : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र पानीपत शहरी, पानीपत ग्रामीण, समालखा व इसराना में 28 सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से बैलेट पेपर(Postal Ballot) के जरिए मतदान(Vote) किया।

विदित रहे कि पिछले दिनों सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं ने इच्छा जाहिर की थी कि वे घर से ही मतदान कर सकते हैं । इसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा उनका शनिवार को घर पर ही मतदान करवाया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले में सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह उमंग व हौसले के साथ मतदान किया व चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत किया। सीनियर सिटीजन को घर पर मतदान करने को लेकर पोलिंग पार्टियों निर्धारित समय पर उनके घर पहुंची व उनका स्वागत कर विधिवत रूप से मतदान करवाया। विदित रहे कि जिले की 4 विधान सभा क्षेत्र में 30 के करीब मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना था। जिसमे 28 मतदाताओ ने घर से वोट डालने की चुनाव आयोग की सुविधा का लाभ उठाया।

voted from home through postal ballot - 2

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता(Percent Disability) वाले मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डालने की व्यवस्था की थी। प्रशासन की विशेष टीमो ने घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ दोपहर बाद तक मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई।

Whatsapp Channel Join

विधानसभा क्षेत्र में गठित की पोलिंग टीमें

जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग टीमें गठित की गई थी। इनमें हर टीम में 4 मतदान कर्मी थे। जिनमें एक मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पात्र मतदाताओं को घर से मतदान का विकल्प चुनने से संबंधित फॉर्म वितरित किए गए थे। जिन मतदाताओं ने घर से मतदान करने को लेकर अपने फॉर्म संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाए।

voted from home through postal ballot - 3

चुनाव आयोग की पहल का किया स्वागत

उन्होंने शनिवार को घर से मतदान कर चुनाव आयोग की इस पहल का स्वागत किया। घर से मतदान करने वाली किशनी पत्नी महासिंह अदियाना जो 80 वर्ष से ज्यादा उम्र की है व 11 बार से ज्यादा बार अपने मत का प्रयोग कर चुकी है। आयोग की इस व्यवस्था से खुश नजर आई। धनपति 85 वर्षीय पत्नी पूर्ण सिंह वासी सिंक ने पोलिंग पार्टी के समक्ष मतदान कर खुशी प्रकट की व आयोग की इस व्यवस्था का विशेष रूप से आभार जताया। 87 वर्षीय रामधारी ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए चुनाव आयोग का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि वह वृद्ध हो चुके हैं। मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ है। आयोग ने यह व्यवस्था की इससे उनका लोकतंत्र के प्रति और भी विश्वास बढा है।

voted from home through postal ballot - 4

अन्य खबरें