Abhay Chautala

Abhay Chautala ने किरण चौधरी को Congress छोड़ INLD में शामिल होने का दिया Offer, बोलें देंगे पूरा मान-सम्मान

लोकसभा चुनाव सिरसा

अभय सिंह चौटाला(Abhay Chautala) ने किरण चौधरी(Kiran Choudhary) को Congress छोड़ अपनी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल(INLD) में आने के लिए आमंत्रित(Offer) किया है। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी का परिवार हमारे साथ राजनीतिक विरोधी रहा है, लेकिन किरण के साथ हो रहा व्यवहार अवमानजनक है।

सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि पहली बार उन्होंने देखा है कि किसी राजनीतिक परिवार को उसकी ही पार्टी खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किरण चौधरी INLD में शामिल होती हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने सैलजा की सभाओं में भावी मुख्यमंत्री के नारों को लेकर कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने में माहिर है। सैलजा को टिकट मिलने में बड़ी मुश्किल हो रही है और वह चुनाव लड़ना भी नहीं चाहती हैं। कांग्रेस ने सर्वे के अनुसार सैलजा को सिरसा और अंबाला से हार रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कांटे निकालने के लिए सैलजा को सिरसा में फंसा दिया है।

Abhay Chautala - 2

सिरसा से अभय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जो पार्टी छोड़कर गए हैं, वे अब भी पार्टी में आने की इच्छा रख रहे हैं। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को डिबेट के लिए चुनौती दी और कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, कि भाजपा के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस को ही वोट दिए जाएं, और बाकी दल भाजपा के साथ मिल जाएं।

Whatsapp Channel Join

कांग्रेस नेता भाजपा के लिए कर रहे काम

अभय चौटाला ने कहा कि या तो इस तरह का भ्रम फैलाना बंद कर दें या फिर मैं साबित कर दूंगा कि कांग्रेस के नेता भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 साल के काम पर वोट मांगने की बजाय भाजपा के खिलाफ वोट मांग रही है, जबकि कांग्रेस को भाजपा की नाकामियों का हिसाब देना चाहिए।

योगी का रामद्रोही बयान गलत

अभय चौटाला ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना साधते हुए कहा कि उनका बयान गलत है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट नहीं देने वाले लोग रामद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि राम सभी के हैं और भाजपा ने राम मंदिर का निर्माण किया है, जबकि हम रोज राम की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को उठाया है, लेकिन उसके पास गिनवाने को कोई काम नहीं है।

अन्य खबरें