Sonipat में लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज शुरू हो चुकी है। जिसके साथ कार्यकर्ताओं(Worker) की हलचल भी बढ़ गई हैं। चुनाव में 22 प्रत्याशियों(Candidate) का भविष्य ईवीएम में बंद है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी और पहले रुझान 9 बजे तक आने की संभावना है। दोपहर तक चुनाव परिणाम स्पष्ट हो सकते हैं।
सोनीपत लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के मोहनलाल बड़ौली और कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी के बीच है। इसके अलावा इनेलो के अनूप दहिया और जजपा के भूपेंद्र मलिक ने भी चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। इस क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र सोनीपत जिले के और 3 विधानसभा क्षेत्र जींद जिले के अंतर्गत आते हैं। सोनीपत के 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) मोहाना में होगी। यहाँ पर ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए एक स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है।
डीसी ने मतगणना केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी है। भाजपा के उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली सोनीपत बिट्स कॉलेज में काउंटिंग सेंटर पर पहुंच चुके हैं। काउंटिंग सेंटर जाने से पहले मोहनलाल बड़ौली ने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा की। उन्होंने अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास जताया और कहा कि हरियाणा में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
कार्यकर्ताओं की बढ़ी हलचल
बिट्स में मतगणना के लिए विभिन्न पार्टियों के एजेंटों की एंट्री लगभग पूरी हो चुकी है। कड़ी जांच के बाद ही एजेंटों को अंदर जाने दिया गया है। बिट्स के बाहर भी विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हलचल बढ़ गई है। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि हर राउंड की गिनती के बाद आंकड़े चुनाव आयोग के एनकोर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूरी प्रक्रिया
इस काम को एआरओ की तकनीकी टीमें करेंगी। इसके बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट पर परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना कक्ष और मतगणना परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।