बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तंवर(Ashok Tanwar) ने हरियाणा के सिरसा(Sirsa) लोकसभा सीट से नामांकन(Nomination) करने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सीएम(CM) नायब सिंह सैनी(Nayab Saini), मनजिंद्र सिंह सिरसा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, विधायक गोपाल कांडा, सुभाष बराला और दुड़ाराम जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेता भी रहे।
बता दें कि घटना में दिलचस्प बात यह है कि नामांकन कार्य में आरओ के कमरे तक पहुंचने की अनुमति सिर्फ 5 लोगों को ही थी, लेकिन सीएम सैनी समेत 12 लोग अंदर चले गए। इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने आरओ आरके सिंह के कमरे में उम्मीदवार अशोक तंवर, सीएम नायब सिंह सैनी, दूड़ा राम, गोपाल कांडा और रणजीत सिंह को ही जाने दिया। अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर और बेटी को बाहर जाना पड़ा और पुलिस को कई नेताओं को बाहर लाने की जरूरत पड़ी। इसके अलावा अशोक तंवर के पिता को अंदर नहीं जाने दिया गया और वे बाहर ही खड़े रहे।
सीएम नायब सैनी ने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए उन्हें झूठा बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने पिछले चुनावों में किसानों को वादा किया था कि उनका कर्जा माफ कर दिया जाएगा, लेकिन यह वादा निभाया नहीं गया। उनका कहना था कि इसके परिणामस्वरूप कई किसानों ने आत्महत्या कर ली, और कई किसानों की भूमि कुर्क है।
लोकतंत्र पर सीएम ने दिया जवाब
वहीं दूसरी ओर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने के लिए सीएम सैनी ने उनसे सच बताने की मांग की। इसके अलावा विपक्ष का आरोप था कि अगर बीजेपी फिर से सरकार बनी तो वह लोकतंत्र को खत्म कर देगी, जिसका जवाब सीएम सैनी ने दिया। सीएम सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने देश के विकास के लिए काफी कुछ किया है।
नौकरियों की लिस्टें बनाती थी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं होता था। उन्होंने इंदिरा गांधी के ज़माने का उदाहरण दिया और कहा कि उस दौरान भी गरीबी हटाओ का नारा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ नरेंद्र मोदी ने ही गरीबी के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ी है। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस अब भी गुटों में बंटी हुई है। उनका कहना था कि कांग्रेस के समय में नौकरियों की लिस्टें बनाती थी और भ्रष्टाचार होता था। वे बताते हैं कि आज भी हरियाणा सरकार में हर क्षेत्र में गरीबों के बच्चे हैं, जो उच्च स्तरीय पदों पर काम कर रहे हैं।