ECI

Haryana में Lok Sabha चुनाव को लेकर Candidate पर हमले, ECI ने उठाया कड़ा कदम, मांगी Report

लोकसभा चुनाव पंचकुला

Haryana में चल रहे लोकसभा(Lok Sabha) चुनाव के दौरान उम्मीदवारों(Candidate) पर हो रहे हमलों के मामले में भारतीय चुनाव आयोग(ECI) ने कड़ा कदम उठाया है। आयोग ने हमलों के हुए जिलों के जिला अधिकारियों से रिपोर्ट(Report) मांगी है। रिपोर्ट(Report) में उन्हें बताना होगा कि हमला किसने किया और क्या कार्रवाई की गई है।

इसके साथ ही, आयोग ने उम्मीदवारों को पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को आदेश दिए गए हैं। सभी पुलिस अधीक्षकों को भी इस आदेश को पालन करने का आदेश दिया गया है। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों को भी PSO देने के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों को दो PSO दिए जाएंगे और क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों को एक PSO दिया जाएगा।

अग्रवाल ने कहा कि हालातों के मुताबिक, हमले हुए जिलों के जिला अधिकारियों से हमले की पूरी स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है। पिछले दिनों हिसार लोकसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी (JJP) की उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला पर हमला हुआ था। इस हमले में उन्हें और उनके समर्थकों को चोटें आई थीं। इसके बाद सोमवार को सिरसा लोकसभा क्षेत्र में BJP उम्मीदवार अशोक तंवर के काफिले पर भी हमला हुआ था। सूबे के सिरसा, झज्जर, रोहतक, हिसार, अंबाला, करनाल, पानीपत में भी कुछ ग्रामीण और किसानों ने प्रत्याशियों के खिलाफ विरोध प्रकट किया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें