BJP Yuva Morcha players and youth conference

BJP युवा मोर्चा खिलाड़ी एवं युवा सम्मेलन में पहुंची Babita Phogat-Yogi Sharma, Vote देकर करें 400 पार के नारें को चरितार्थ

लोकसभा चुनाव पानीपत

BJP युवा मोर्चा पानीपत द्वारा खिलाड़ी एवं युवा सम्मेलन(youth conference) का कार्यक्रम सेक्टर 25 स्थित एमजेआर में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा(Yogi Sharma) व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट(Babita Phogat) उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पानीपत भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, नगर निगम की पूर्व मेयर अवनीत कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रही। युवा मोर्चा के प्रदेश आईटी प्रमुख सुनील कपूर, जिला प्रभारी सुमित जागलान और जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बलविंदर आर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर उनका आदर व सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवा मोर्चा के सभी साथियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के जयघोष के साथ खिलाड़ी एवं युवा सम्मेलन का आगाज किया।

BJP Yuva Morcha players and youth conference - 2

युवाओं को संबोधित करते हुए हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा (योगी) ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए ही 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। जिसमें सर्वप्रथम युवाओं व नव मतदाताओं जो कि पहली बार अपने वोट(Vote) का इस्तेमाल कर रहे है, उनका दायित्व बनता है कि वह राष्ट्रीय हित में अपने वोट(Vote) का इस्तेमाल कर नरेंद्र मोदी के मिशन को मजबूत करें और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Whatsapp Channel Join

योजनाओं का लाभ सीधा युवाओं के हित में : योगी

उन्होंने युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार में युवा वर्ग के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया व अन्य कई सरकारी योजनाएं है जिनका सीधा लाभ देश के युवाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विशेष रूप से युवा वर्ग के लिए अनेकों जनकल्याणकारी नीतियां बनाई जा रही हैं।

BJP Yuva Morcha players and youth conference -3

मनोहर लाल ने किए अतुलनीय कार्य : बबीता फोगाट

कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट ने कहा कि खिलाड़ियों के हित में भाजपा की केंद्र सरकार और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अतुलनीय कार्य किए है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया जिनके तहत बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा ऊंचा किया।

अबकी सरकार में देखा काफी अंतर

उन्होंने बताया कि खुद खिलाड़ी होने के नाते पहले की सरकारों और अब की सरकार में काफी अंतर देखा है। इसी के साथ-साथ उन्होंने युवाओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की, ताकि फिर एक बार देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा व जिला अध्यक्ष बलविंदर आर्य ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी युवाओं का धन्यवाद किया और सभी से अपील की, कि हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में 25 मई को मतदान कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने हैं और 400 पार के नारे को चरितार्थ करना है।

अन्य खबरें