Sirsa लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी(BSP) ने लीलूराम आसाखेड़ा को बसपा उम्मीदवार घोषित(Announce) किया किया है। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने सिरसा में इसकी घोषणा की। सोरखी ने कहा कि आज देश के वर्तमान हालात बड़े विकट है। पिछले दस सालों में मौजूदा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी व नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया। किसान, मजदूर, व्यापारी सहत सभी वर्गों को सडक़ों पर आने को इस सरकार ने मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा कि, सरकार की गलत नीतियों के कारण देश काफी पीछे चला गया है। सोरखी ने कहा कि कल तक देश के प्रधानमंत्री अपने भाषणों में 400 पार का नारा दे रहे थे, लेकिन दो चरणों के मतदान के बाद आ रहे रुझानों के बाद प्रधानमंत्री को इस बात का आभास हो गया है कि इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली, जिसके चलते उन्होंने यह नारा बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को टक्कर देने की किसी में हिम्मत है तो वो सिर्फ और सिर्फ पार्टी सुप्रीमो मायावती में है।
सोरखी ने कहा कि बसपा सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सिरसा लोकसभा सीट को लेकर सोरखी ने कहा कि यहां लीलूराम आसाखेड़ा चमत्कारिक परिणाम देने का काम करेंगे। सिरसा संसदीय क्षेत्र से अब तक पांच राजनीतिक दलों के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। कांग्रेस से कुमारी सैलजा के अलावा भाजपा से डॉ.अशोक तंवर, जजपा से रमेश खटक और इनेलो से संदीप लोट व बसपा से लीलू राम आसाखेड़ा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में आ चुके हैं।