Case registered

Breaking News : हरियाणा में चुनावी ड्यूटी से गैरहाजिर रहे 3 सरकारी बाबुओं पर मुकदमा दर्ज, कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाब

लोकसभा चुनाव महेंद्रगढ़

Breaking News : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी से नदारद रहने वाले सरकारी बाबुओं पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। प्रदेश के नारनौल में चुनाव में ड्यूटी नहीं जाने पर 3 सरकारी कर्मचारियों पर नांगल चौधरी विधानसभा के एआरओ एवं अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ने पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 134 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बीच तनातनी का माहौल शुरू हो गया है। जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनावों में लापरवाही को लेकर सरकारी कर्मचारियों पर आरोप लगाए हैं, वहीं पेंशन बहाली संघर्ष समिति (पीबीएसएस) के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। साथ ही इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को की गई है। अब नारनौल में 3 सरकारी कर्मचारियों पर चुनावी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एफआईआर 1

नारनौल के एडीसी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि लोकसभा के आम चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र नांगल चौधरी में मतदान करवाने के लिए पीओ और एपीओ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त किए गए थे, लेकिन पोलिंग पार्टी डिस्पेच के दौरान जब स्टाफ के माध्यम से हाजिरी ली गई तो 3 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। इस पर इन तीनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एडीसी का कहना है कि निर्धारित तिथियों पर इन कर्मचारियों ने अपना कोई जवाब नहीं मिला। इसको देखते हुए इन तीनों कर्मियों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मामला दर्ज किया जाए।

Whatsapp Channel Join

इन कर्मचारियों में एमपीएचडब्ल्यू मेल विकेश कुमार पोलिंग पार्टी नंबर 61, मार्केट कमेटी अटेली के ऑक्शन रीडर अमित कुमार पोलिंग पार्टी नंबर 117 और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सीगड़ा कनीना के क्लर्क पोलिंग पार्टी नंबर 180 के साथ नहीं गए। इसके बाद इन तीनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने नारनौल शहर थाना में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

अन्य खबरें