Gurugram में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी(Congress candidate) और अभिनेता राजबब्बर(Actor Raj Babbar) आज शीतला माता मंदिर(Shitala Mata Temple) में माता के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया और चुनावी रण में उतरने का ऐलान किया। राजबब्बर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं राज बब्बर द्वारा हरियाणा के अन्य City में पहुंचकर भी पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार किया जाना है।
बता दें कि कैप्टन अजय यादव की कई कोशिशों के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को ही चुनावी टिकट मिला है और अब राजबब्बर की जीत की कथा भी हुड्डा ही लिखेंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही चुनावी जीत के लिए प्रयासरत हैं। राजबब्बर का मुकाबला अहीरवाल के राजा राव इंद्रजीत सिंह के साथ होगा। राजबबर के गुरुग्राम से चुनाव लड़ने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। टिकट को लेकर कांग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा और कैप्टन अजय यादव विरोध में थे। लालू यादव की भी सिफारिश पर दो नाम तय किए गए थे – कैप्टन अजय यादव और राजबब्बर। हाईकमान ने राजबब्बर को चुनावी टिकट देने का निर्णय लिया है।

राजबब्बर ने पहले यूपी में राजनीति की है, लेकिन अब हरियाणा में भी उन्होंने पहली बार चुनावी अभियान शुरू किया है। वे इंद्रजीत सिंह से मुकाबला करेंगे, जो कांग्रेस और भाजपा टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की और राव इंद्रजीत सिंह की अदावत लंबे समय से चल रही है।
चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश
हुड्डा ने राजबब्बर को उतारकर इंद्रजीत को चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश की है। राजबब्बर ने बताया कि वह शीतला माता के दर्शन करने के बाद 3 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 3 मई को भिवानी महेंद्रगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह का भी नामांकन होगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व राजबब्बर की नामांकन रैली में शामिल होकर उनका समर्थन करेंगे।
छोटी सी जगह में की थी इंद्रजीत ने नामांकन सभा
कांग्रेस नेता सुखबीर कटारिया का कहना है कि इंद्रजीत सिंह ने छोटी सी जगह पर नामांकन सभा की थी, जबकि हुड्डा के समर्थन में बहुत सारे लोग उपस्थित थे। 3 मई को राजबब्बर के नामांकन में भीड़ के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर हुड्डा एक प्रकार से इंद्रजीत सिंह पर प्रेशर पॉलिटिक्स के जरिए मानसिक रूप से दबाव बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।