Congress candidate and actor Raj Babbar

Nuh पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी एवं Actor Raj Babbar, जानें Mewat के लोगों को कौन दिया भरोसा

लोकसभा चुनाव नूंह

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं अभिनेता राज बब्बर(Actor Raj Babbar) मंगलवार को नूंह(Nuh) पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले नूंह में जिला कांग्रेस कार्यालय और विधायक आफताब अहमद के निवास पर जाकर अपने समर्थकों से मिले। जहां उन पर कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर बैठकर पुष्प वर्षा की।

वहीं राज बब्बर ने मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर कहा कि वह एक छोटे से घर में रहने की बात कर रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से निवेदन किया कि वे उन्हें अपने बीच में बसने की सुविधा प्रदान करें। राज बब्बर ने कहा कि वे मेवात(Mewat) के लोगों के साथ हैं और उनका साथ चाहते हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को विजय के लिए आशीर्वाद देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर वह सांसद बने, तो वे मेवात(Mewat) को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे और इस क्षेत्र की मांगों को पूरा करेंगे।

Congress candidate and actor Raj Babbar - 2

इसके बाद राज बब्बर भादस में विधायक मामन खान के निवास पर पहुंचे और इलाके की जनता से मिले। उन्होंने यहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे अपनी योजनाओं को लेकर चर्चा की। बाद में राज बब्बर ने पिनंगवा में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। वहां उन्होंने अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को समर्थन की अपील की।

Whatsapp Channel Join

एकजुट होकर काम करने का मिला अवसर

इस दौरान राज बब्बर ने कहा कि उन्हें लोगों के साथ एकजुट होकर काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने अपने समर्थकों से साझा किया कि वह उनके साथ इस चुनाव में मिलकर जीत हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। इसके अलावा राज बब्बर ने विकास और समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पुनः प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे अपने लोगों के साथ मिलकर इस क्षेत्र को और भी आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

Congress candidate and actor Raj Babbar - 3

समर्थकों को दिलाया विश्वास अधिकारों की करेंगे रक्षा

समर्थकों के साथ बातचीत के बाद राज बब्बर ने कहा कि वह अपनी योजनाओं को अमल में लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को विश्वास दिलाया कि वह उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे और इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस तरह राज बब्बर ने गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत की और अपने समर्थकों के साथ मिलकर जीत की ओर बढ़ने का संकल्प किया।

अन्य खबरें