Congress candidate Deepender Hooda

Congress candidate Deepender Hooda नामांकन से SRK गुट रहा दूर, जानियें क्यों नहीं पहुंचे Birendra Singh

लोकसभा चुनाव राजनीति

कांग्रेस के उम्मीदवार(Congress candidate) दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) ने हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से अपना नामांकन(nomination) पत्र जमा किया। इस मौके पर उनके साथ पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मां आशा हुड़्डा, पत्नी श्वेता मिर्धा हुड्डा और कई पार्टी के नेता मौजूद रहे। वहीं एसआरके(SRK) गुट ने दीपेंद्र के नामांकन से दूरी बनाए रखी।

वहीं कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और बीरेंद्र सिंह(Birendra Singh) ने दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ नामांकन से दूरी बनाई। इसके बाद उनके समर्थन में उदयभान समेत कई नेता मौजूद थे। बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र को हिसार और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने पर नाराजी हो रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने आशा जताई कि रोहतक से लोगों का प्यार मिलेगा और कांग्रेस पार्टी को बड़ा बहुमत मिलेगा। वे इस बात को भी उजागर किया कि विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार जो कुछ करेंगे, वही सरकारी दल के उम्मीदवार दावा करेंगे कि उन्होंने किया है।

सिरसा लोकसभा सीट पर कुमारी सैलजा ने भी अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी, बीरेंद्र सिंह और चंद्र मोहन बिश्नोई भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने उनके नामांकन से दूरी बनाई थी। रोहतक लोकसभा सीट के लिए 11 उम्मीदवारों ने कुल मिलाकर 14 नामांकन पत्र जमा किए हैं। छठे चरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। रविवार को राजपत्रित अवकाश के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तक ही जमा किए जा सकेंगे। उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें