हरियाणा Rohtak में कांग्रेस के इकलौते राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा(Deependra Hooda) ने बुधवार को भाजपा की हरियाणा लोकसभा चुनाव समिति प्रमुख राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला(Subhash Barala) पर पलटवार(hit back) किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोग काम व आचरण के आधार पर तराजू में तोलें। इतना ही नहीं जनता को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े सपने(Dreams) भी दिखाते हुए नजर आए।
राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव में लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करके वोट मांग रहे हैं। इस पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया और कहा कि वे लोगों के बीच जाकर काम व आचरण के आधार पर तराजू पर तोलने की बात कहते हैं। हर जन प्रतिनिधि का यही आधार होना चाहिए। प्रत्याशी के काम व आचरण के आधार पर ही वोट देने चाहिए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 तक जो हरियाणा रोजगार, विकास के हर पैमाने पर नंबर 1 था वो आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, नशा, अपराध, बीजेपी सरकार के अहंकार में नंबर 1 बन गया है। जबकि विकास दर में 17वें स्थान पर पहुंच गया है। आज हर घर में एक बेरोजगार है। बेरोजगार युवा नशे की तरफ, अपराध या विदेश की तरफ अपना भविष्य तलाशने को मजबूर हैं। महंगाई ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा में कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय की सारी गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर दी।
नौजवानों को बेरोजगारी के गर्त में धकेला
अग्निपथ योजना और कौशल रोजगार निगम के जरिए नौजवानों को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निपथ वाली फौज की कच्ची भर्ती नहीं की जाएगी, फौज में पहले की तरह पक्की भर्ती होगी। यह चुनाव लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव हरियाणा में विकास का पहिया दोबारा घुमाने का चुनाव है।

