Chandigarh में लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन(Sanjay Tandon) के खिलाफ कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन(EC) को शिकायत की है। जिसके बाद इलेक्शन कमीशन(Election Commission) ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद चंडीगढ़ के डीसी और रिटर्निंग ऑफिसर ने रिपोर्ट(investigation report) बनाकर इलेक्शन कमीशन को भेजी है। अब इलेक्शन कमीशन को इस मामले पर निर्णय लेना है।
बता दें कि जितेंद्र मल्होत्रा ने इस शिकायत का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने किसी भी धार्मिक स्थल पर चुनाव प्रचार नहीं किया। उनके पार्टी के उम्मीदवार सिर्फ पूजा अर्चना के लिए गए थे। उन्होंने वहां पर किसी भी कार्यकर्ता या जन सम्मेलन का आयोजन नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि कांग्रेस ने लोगों की निजी जानकारी हासिल की है। इस पर भी इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस को नोटिस जारी किया है।
भाजपा पार्टी की तरफ से इलेक्शन कमीशन को कांग्रेस के खिलाफ भी शिकायत दी गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपनी गारंटी के नाम पर लोगों की निजी जानकारी हासिल की जा रही है। उनकी तरफ से एक फार्म भरवाकर उनके मोबाइल नंबर नाम और पते का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इस पर इलेक्शन कमीशन की तरफ से कांग्रेस पार्टी को भी नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस की तरफ से अभी इस नोटिस का जवाब दिया जाना है।
कोई चुनाव प्रचार नहीं किया गया
जितेंद्र मल्होत्रा की ओर से जवाब में दिया गया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर उनकी पार्टी और पार्टी के उम्मीदवार की तरफ से कोई चुनाव प्रचार नहीं किया गया है। उनके पार्टी के प्रत्याशी धार्मिक स्थलों पर सिर्फ पूजा अर्चना करने के लिए गए हैं। इसके अलावा वहां पर उन्होंने किसी भी तरह से कोई कार्यकर्ता या जन सम्मेलन नहीं किया गया है। विपक्ष की तरफ से उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।