Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana News : कर्मचारियों को दी गई ईवीएम मशीन, कड़ी सुरक्षा के बीच हुए बूथों के लिए रवाना

लोकसभा चुनाव रोहतक

Haryana News : हरियाणा के जिला रोहतक में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान सैकड़ों कर्मचारी जाट शिक्षण संस्थान के बीएड कॉलेज पहुंचे। जिसके बाद एडीसी वैशाली सिंह ने कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति जागरूक रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पोलिंग कर्मचारी ईवीएम को चैक कर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए।

इस दौरान पोलिंग अधिकारी करण सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी बूथ नंबर 9 पर लगी है। आज जाट शिक्षण संस्थान के बीएड कॉलेज में चुनाव अधिकारियों ने उन्हें चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कर्मचारियों को ईवीएम मशीन दी गई। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी मशीन और कंट्रोल यूनिट भी दी गई है। इन मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बूथों पर ले जाया जाएगा।

रोहतक 1 1

बताया जा रहा है कि कल सुबह 5 बजे मॉकड्रिल की जाएगी। उसके बाद 7 बजे वोटिंग प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। वहीं ईवीएम मशीन चैक करने वाले कर्मचारी का कहना है कि जनता को किसी प्रकार की डरने की जरूरत नहीं ज्यादा से ज्यादा वोट का प्रयोग करें।

Whatsapp Channel Join

रोहतक

अन्य खबरें