पूर्व हरियाणा गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज(Ex Home Minister Anil Vij) ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि कांग्रेस के नेता पहले चुनाव लड़ने का वादा करते थे, लेकिन अब जब नैया डूब रही है तो कहते हैं “तू लड़, तू लड़”। इस परिस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को कहा कि वे ही चुनाव लड़ें।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड़ा ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे। अगर कांग्रेस केंद्र से चुनाव लड़वाना चाहती है, तो उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा उसमें उतरेंगे। हुड्डा ने अपने चुनाव न लड़ने का कारण यह दिया कि वह विपक्षी नेता हैं।
उन्होंने कहा कि सैलजा और सुरजेवाला कांग्रेस के सीनियर नेता हैं और अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो उनको खुशी होगी। वे बताया कि एक-दो दिनों में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों का चयन होगा।