FIR against Ashok Tanwar's wife and Congress leader

Sirsa में अशोक तंवर की पत्नी सहित कांग्रेस नेता Naveen Kedia पर FIR, पैसा बांटने के आरोप पर बढ़ा विवाद

लोकसभा चुनाव सिरसा

Sirsa में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर और कांग्रेस नेता नवीन केडिया(Naveen Kedia) के बीच एक मामले में गतिरोध है। इस मामले में पुलिस ने केस(FIR) दर्ज किया है। 25 मई को वोटिंग के दिन कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया।

बता दें कि नवीन केडिया(Naveen Kedia) की शिकायत पर अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर, उनके बेटे आदिकर्ता और बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उसके बाद अवंतिका की शिकायत पर कांग्रेस नेता नवीन केडिया और उनके बेटे नमन केडिया पर भी केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच के लिए पुलिस ने SIT (विशेष जांच टीम) का गठन किया है। पुलिस ने बाजार में नाके लगा दिए हैं और नवीन केडिया के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। 25 मई की शाम को जैन स्कूल स्थित मतदान केंद्र के बाहर पैसे बांटने की शिकायत पर कांग्रेस नेता नवीन केडिया और उनके बेटे नमन केडिया पहुंचे थे।

FIR against Ashok Tanwar's wife and Congress leader - 2

वहां डॉ. अशोक तंवर की पत्नी पहले से ही मौजूद थीं। दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई और यह विवाद कांग्रेस-भाजपा के समर्थकों के बीच बढ़ गया। नवीन केडिया का आरोप है कि उसका बेटा और समर्थक इसके बाद उनकी गाड़ी में बैठकर रोड़ी बाजार में एक कार्यालय में पहुंचे और उसके पीछे-पीछे अवंतिका तंवर और उनके समर्थक भी यहां आए और उन पर हमला किया।

मौके पर पहुंचे एसपी-एएसपी

विवाद की सूचना मिलते ही SP विक्रांत भूषण, एएसपी दीप्ति गर्ग पुलिसबल सहित रोड़ी बाजार पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी तंवर के पुत्र आदिकर्ता तंवर कांग्रेस नेता के कार्यालय में थे। एसपी विक्रांत भूषण ने पुलिस बल को साथ ले जाकर आदिकर्ता को कार्यालय से बाहर निकाला।

FIR against Ashok Tanwar's wife and Congress leader - 3

मेरे और मेरी बेटी के साथ किया अभद्र व्यवहार

नवीन केडिया ने अवंतिका पर गाली-गलौज करने, धमकाने और मारपीट करने के आरोप लगाए। अवंतिका तंवर ने इस मामले में कहा कि उनकी ओर से थाने में शिकायत दर्ज की गई है। “मेरे और मेरी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की गई।” नवीन केडिया और राजन मेहता वहाँ खड़े देख रहे थे और सब इनके इशारे पर हुआ।

अन्य खबरें